Emcure Pharma Listing: एमक्‍योर फार्मा की धमाकेदार लिस्टिंग, NSE-BSE पर 31.45% प्रीमियम के साथ ₹1,325 पर हुआ लिस्‍ट

Emcure Pharma आखिर में 35% की बढ़त के साथ ₹1,369 पर बंद हुआ. ये IPO 67.87 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

Source: Website/Emcure Pharma & X/NamitaThapar

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals Ltd.) की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर बुधवार को BSE और NSE पर 1,325 रुपये/शेयर पर लिस्‍ट हुए, जो इसके 1,008 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 31.45% के प्रीमियम पर है.

Lists at a premium of 31.45% on NSE

Lists at `1,325.05 on BSE vs issue price of `1,008

Lists at a premium of 31.45% on BSE

एमक्योर के IPO को तीसरे और अंतिम दिन 67.87 गुना सब्सक्राइब किया गया था. IPO में 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्‍यू और 1.14 करोड़ इक्विटी शेयरों का OFS शामिल था. बैन कैपिटल समर्थित इस कंपनी के IPO की ऊपरी सीमा (1,008 रुपये/शेयर) पर इसकी मार्केट वैल्‍यू 19,060 करोड़ रुपये है.

IPO से आए पैसों का क्‍या करेगी कंपनी?

फ्रेश इश्‍यू से जुटाए गए पैसों का इस्‍तेमाल कंपनी कई जगह करेगी. इनमें से 600 करोड़ रुपये की आय का इस्‍तेमाल, कर्ज चुकाने में किया जाएगा. वहीं आय को सामान्‍य कार्पोरेट उद्देश्‍यों के लिए बांटा जाएगा. इनमें ऑर्गेनिक व इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए फंडिंग और अधिग्रहण के अलावा सहायक कंपनियों में निवेश करना शामिल हो सकता है.

कंपनी का बिजनेस

एमक्योर फार्मा, कई प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में फार्मास्यूटिकल्स प्रॉडक्‍ट्स की एक ब्रॉड रेंज की डेवलपिंग, मैन्‍युफैक्‍चरिंग और ग्‍लोबली मार्केटिंग करती है.

एमक्योर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी के पास देश भर में 350 से अधिक ब्रैंड, 5 रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर और 14 मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटीज है.

कंपनी भारत के अलावा यूरोप और कनाडा में मजबूत उपस्थिति के साथ 70 से अधिक देशों में प्रॉडक्‍ट्स सेल करती है.

कंपनी क्रॉनिक थेरेपी क्षेत्रों में उपयोग किए जाने वाले फार्मा प्रॉडक्‍ट्स पर केंद्रित है. इसे 220 पेटेंट दिए गए हैं और कई देशों में इसके 30 पेटेंट आवेदन लंबित हैं. इसने US-FDA के पास API के लिए 102 ड्रग मास्टर फाइलें जमा की थीं.

31 मार्च, 2024 तक की जानकारी के मुताबिक, कंपनी के पास देश में 548 वैज्ञानिकों की एक टीम और 5 डेडिकेटेड रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटीज हैं.

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का लाभ 6.1% घटकर 527.57 करोड़ रुपये रहा. साथ ही एबिटा मार्जिन में भी गिरावट आई. इस वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्‍यू 11.2% बढ़कर 6,658.25 करोड़ रुपये हो गया. कुल रेवेन्‍यू का 51.72% भारत के बाहर सेलिंग से हासिल हुआ.

Also Read: Hyundai IPO: ह्युंदई IPO के जरिए जुटा सकती है 3.5 बिलियन डॉलर! टूटेगा LIC का रिकॉर्ड; आखिर कहां जाएगा इतना पैसा?