Go Digit IPO Listing: फीकी रही लिस्टिंग, NSE पर 5.15% प्रीमियम के साथ 286 रुपये पर लिस्ट

गो डिजिट का IPO सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक ओवरऑल 9.6 गुना भरा था.

Source: twitter/ NSEIndia

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस (Go Digit General Insurance) की शेयर बाजार में लिस्टिंग काफी फीकी रही है. BSE पर शेयर 3.35% प्रीमियम के साथ 281.10 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, NSE पर ये 5.15% प्रीमियम के साथ 286 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 272 रुपये था.

गो डिजिट का IPO सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक ओवरऑल 9.6 गुना भरा था.

IPO 15 से 17 मई तक खुला था. 55 शेयरों के लॉट साइज के जरिए कंपनी ने 1,250 करोड़ रुपये जुटाए थे.

लिस्टिंग के बाद उछला शेयर

गो डिजिट की लिस्टिंग तो फीकी रही लेकिन लिस्टिंग के बाद शेयर में तेजी नजर आई. 281.10 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ गो डिजिट शुरुआती कारोबार में 304.45 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

Source: NSE
Source: NSE

कंपनी क्या करेगी पैसों का?

कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल अपने सॉल्वेंसी रेश्यो को बेहतर करने पर करेगी. कंपनी इसके लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI की गाइडलाइंस के मुताबिक इंस्ट्रुमेंट्स में निवेश करेगी.

कंपनी का बिजनेस?

जैसा कि नाम से समझ आता है, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कस्टमर्स को इंश्योरेंस उपलब्ध कराती है. मोटर इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, मरीन इंश्योरेंस, लायबिलिटी इंश्योरेंस और दूसरे इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स बेचकर कंपनी पैसा कमाती है.

इंश्योरर कंपनी ने कुल 74 एक्टिव प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. 31 दिसंबर 2023 तक दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी का देश के 24 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में बिजनेस फैला हुआ है. कंपनी के पास कुल 61,972 डिस्ट्रिब्यूशन पार्टनर्स हैं.

कंपनी अपनी वेबसाइट और वेब एग्रीगेटर्स के जरिए कस्टमर्स को इंश्योरेंस उपलब्ध कराती है.

Also Read: FY24 में इन IPOs ने दिया सबसे धमाकेदार रिटर्न, देखें टॉप 10 की लिस्ट

जरूर पढ़ें
1 Allied Blenders and Distillers Listing: ऑफिसर्स च्‍वाइस मेकर कंपनी की शेयर मार्केट में एंट्री, NSE पर 14% प्रीमियम के साथ ₹320/शेयर पर हुआ लिस्‍ट
2 Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस लाएगी 3,000 करोड़ रुपये का IPO, SEBI में दाखिल किए पेपर्स
3 Stanley Lifestyles IPO: 35% प्रीमियम पर धमाकेदार लिस्टिंग के साथ शुरू हुआ स्टैनली लाइफस्टाइल्स का सफर
4 Awfis Space Solutions Listing: NSE पर 13.57% प्रीमियम के साथ 435 रुपये पर लिस्ट
5 Indegene के IPO ने किया मालामाल, 45% प्रीमियम के साथ 659.70 रुपये पर लिस्ट