LG IPO: इस दिन आएगा LG इंडिया का IPO, कंपनी ने बता दिया पूरा प्लान

LG IPO: कंपनी ने कहा, 'LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में 15% हिस्सेदारी बेची जाएगी, लेकिन कितने में बेचा जाएगा ये अभी निर्धारित नहीं किया गया है.'

Source: NDTV Profit

LG Electronics इंडिया के IPO पर बड़ा अपडेट आया है. गुरुवार को कंपनी ने बताया है कि इंडिया यूनिट के IPO के सेल प्राइस की जानकारी आने वाले 6 महीने में देगी. कोरियाई निर्माता ने कहा कि लिस्टिंग का फैसला बाजार की स्थितियों और मांग के पूर्वानुमानों के नतीजों के आधार पर किया जाएगा.

कंपनी ने कहा, 'LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में 15% हिस्सेदारी बेची जाएगी, लेकिन कितने में बेचा जाएगा ये अभी निर्धारित नहीं किया गया है.'

LG Electronics इंडिया के IPO को मार्च में SEBI ने हरी झंडी दिखा दी थी. बाजार नियामक से मंजूरी मिल गई थी. हालांकि बाजार अस्थिर होने के बाद IPO की लॉन्चिंग को टाल दिया गया. कंपनी ने NDTV प्रॉफिट को बताया कि 'IPO कब आएगा इसके लिए कोई फिक्स प्लान नहीं बनाया गया है.'

कोरियाई मूल कंपनी के CFO किम चांग ताए ने बताया कि, 'हमारे फाइनेंशियल स्ट्रक्चर और बिजनेस की प्रोग्रेस को देखते हुए हम पर अभी IPO लाने का कोई दबाव नहीं है.'

इसके बजाय, किम चांग ताए ने कहा कि आखिरी फैसले दो फैक्टर पर निर्भर करता है- सही वैल्यूएशन के लिए भारत की बाजार स्थितियां, और IPO को बाजार से तालमेल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिले.

गुरुवार को कंपनी ने कहा, 'पुष्टि होने के बाद या 6 महीने के अंदर डिटेल्स को फिर से डिस्क्लोज किया जाएगा'.

इस मामले से जुड़े जानकारों ने NDTV प्रॉफिट को बताया था कि LG Electronics इंडिया के IPO का वैल्यूएशन लगभग 12.5 बिलियन डॉलर का हो सकता है.

देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने फरवरी में IPO के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया था. वहीं कंपनी के कॉम्पिटिटर जैसे हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड और ब्लू स्टार लिमिटेड लिस्टिड हो चुकी हैं. कंपनी के लिस्टिंग होने होते ही ये दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी बन जाएगी, इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड लिस्टिड हुई थी.

Also Read: अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर होगा सख्त एक्शन, असुरक्षित और अप्रमाणित प्रोडक्ट्स बेचने से फंसी कंपनियां