IPO Listing: मालामाल हुए KRN हीट IPO के निवेशक, लिस्ट होते ही पैसा डबल से भी ज्यादा हुआ

BSE पर इसकी लिस्टिंग (Listing) 113.6% प्रीमियम के साथ 470 रुपये पर हुई है. IPO का इश्यू 220 प्राइस रुपये प्रति शेयर था.

Source: Company Website & Canva

KRN हीट एक्सचेंजर एंड रिफ्रेजरेशन (KRN Heat Exchanger and Refrigeration)
की शेयर बाजार में बेहद धमाकेदार शुरुआत हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये 118.2% प्रीमियम के साथ 480 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग (Listing) 113.6% प्रीमियम के साथ 470 रुपये पर हुई है. IPO का इश्यू 220 प्राइस रुपये प्रति शेयर था.

धमाकेदार सब्सक्रिप्शन मिला

IPO को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 214.42 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस IPO का साइज 341.95 करोड़ रुपये था. इसमें कंपनी ने कुल 1.55 करोड़ शेयर जारी किए थे और इसके लिए प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये तय किया गया था. ये IPO निवेशकों के लिए 25 सितंबर से 27 सितंबर तक खुला रहा. कंपनी के मुताबिक, बोली लगाने के लिए न्यूनतम लॉट साइज 65 शेयर का था. होलानी कंसल्टेंट्स इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर थी.

कंपनी का बिजनेस

राजस्थान में बेस्ड कंपनी हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री के लिए फिन और ट्यूब टाइप एक्सचेंजर्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी के पूरे मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस उसकी कंसोलिडेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किए जाते हैं. इनमें दो इंडस्ट्रीयल प्लॉट्स शामिल हैं, जो RIICO इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित है.

कंपनी के Daikin एयर कंडीशनिंग इंडिया प्राइवेट, Schnieder इलेक्ट्रिक IT बिजनेस इंडिया प्राइवेट, किर्लोस्कर चिलर्स प्राइवेट, ब्लू स्टार और Climaventa क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट के साथ लंबे समय से संबंध हैं.

पैसों का इस्तेमाल कहां होगा?

इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल उसकी पूरे मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी KRN HVAC प्रोडक्ट्स में निवेश और राजस्थान के नीमराना में नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू करने के लिए किया जाएगा.

कंपनी ने अपनी IPO से पहले एंकर निवेशकों से 100 करोड़ रुपये जुटाए थे. उसने 10 निवेशकों को 220 रुपये/ शेयर पर 45.5 लाख शेयरों का आवंटन किया था.

Also Read: IPO Listing: मनबा फाइनेंस की अच्छी लिस्टिंग, NSE पर 20.8% प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट