New IPO: नीवा बूपा का IPO आज से खुला, पैसे लगाने से पहले जानिए सबकुछ

नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 989.99 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 32 एंकर निवेशकों को 74 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 13.37 करोड़ शेयर आवंटित किए.

Source: NDTV Profit

नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance Co.) का IPO से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर है. क्या आपको इस इश्यू में पैसे लगाने चाहिए, इससे पहले आपको कंपनी के बारे में और इस इश्यू के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. इस IPO में 11 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं.

200 शेयरों का लॉट साइज

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी इस इश्यू के जरिए 2,200 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है. SEBI को दिए गए DRHP के मुताबिक, IPO में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे और 1,400 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा.

इसका लॉट साइज 200 शेयरों का है, यानी अपर प्राइस बैंड पर 14,800 रुपये न्यूनतम निवेश करना होगा. इश्यू साइज का लगभग 75% QIBs के लिए, 15% गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए और बाकी 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.

IPO के लिए इश्यू साइज DRHP में दाखिल 3,000 करोड़ रुपये से कम है. नीवा बूपा के MD और CEO कृष्णन रामचंद्रन ने कहा, जब सबसे बड़े सेलिंग शेयरहोल्डर ट्रू नॉर्थ ने आखिर में अपनी बिक्री की मात्रा को कम करने का फैसला किया, तो IPO का साइज छोटा करना पड़ा. रामचंद्रन ने कहा कि मौजूदा प्राइस बैंड पर निवेशकों के लिए बहुत अच्छी वैल्यू है. कंपनी ने प्री-IPO प्राइस पर भी अच्छी डिमांड देखी है.

ऑफर-फॉर-सेल के तहत, प्रोमोटर बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स (Bupa Singapore Holdings Pte.) 350 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी, जबकि फेटल टोन (Fettle Tone LLP) 1,050 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचेगी.

एंकर निवेशकों से जुटाए 989 करोड़ रुपये

नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 989.99 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 32 एंकर निवेशकों को 74 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 13.37 करोड़ शेयर आवंटित किए.

अमांसा होल्डिंग्स को सबसे ज्यादा 12.63% शेयर मिले हैं. A91 इमर्जिंग फंड II को 11.62% शेयर मिले जबकि जूलिया इन्वेस्टमेंट्स और निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड को कंपनी में 10.10% हिस्सेदारी मिली.

6 घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने आठ स्कीम्स के जरिए आवेदन किया है. उन्होंने सामूहिक रूप से एंकर हिस्से का 27.78% हासिल कर लिया है. निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी, एक्सिस म्यूचुअल फंड ट्रस्टी, टाटा और मोतीलाल ओसवाल इस श्रेणी के टॉप फंड हाउसों में से थे.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

इश्यू से हुई आय का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को बढ़ने में, सॉल्वेंसी स्तर को मजबूत करने और सामान्य कॉरपोरेट कामों को पूरा करने में किया जाएगा. रामचंद्रन ने कहा कि पैसे जुटाने के बाद कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो मौजूदा में करीब 2.3 से बढ़कर लगभग 3 होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हालांकि फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से सॉल्वेंसी में सुधार के लिए किया जाएगा, लेकिन इसे टेक्नोलॉजी और डिस्ट्रीब्यूशन में भी निवेश किया जाएगा.

ICICI सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, HDFC बैंक और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

कंपनी के बारे में जानिए

2008 में कंपनी की स्थापना हुई थी, बूपा इसकी फाउंडर शेयरहोल्डर थी. बाद में, ट्रू नॉर्थ 2019 में 511 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी हासिल करके नीवा बूपा का मेजोरिटी शेयरहोल्डर बन गया. नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, जिसे पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के नाम से जाना जाता था, फेटल टोन- ट्रू नॉर्थ फंड VI का एक स्पेशल पर्पज व्हीकल - और UK बेस्ड हेल्थकेयर सर्विसेज एक्सपर्ट बूपा के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है.

इसकी वेबसाइट के मुताबिक, स्वास्थ्य बीमा कंपनी के पास 10,000 से अधिक अस्पतालों का नेटवर्क है और उसने लगभग 91.6% क्लेम्स को सेटल किया है. FY2023 में प्रीमियम में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ नीवा बूपा भारत की तीसरी सबसे बड़ी रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी बन गई है.