SEBI ने निवा बूपा हेल्थ और पारस हेल्थकेयर के IPO को दी मंजूरी, जानें डीटेल्स

निवा बूपा हेल्थ और पारस हेल्थकेयर IPO में फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल हैं, इन कंपनियों के शेयर BSE और NSE में लिस्ट होंगे.

SEBI ने निवा बूपा हेल्थ और पारस हेल्थकेयर को IPO के लिए मंजूरी दे दी है. निवा बूपा हेल्थ ने जुलाई 2, 2024 को IPO के लिए फाइल किया, जबकि पारस हेल्थकेयर ने अगस्त 2, 2024 को IPO की अर्जी दी थी. हालांकि, सोमवार को जारी एक अपडेट के अनुसार इन्हें 18 अक्टूबर, 2024 को मंजूरी मिली थी.

निवा बूपा हेल्थ और पारस हेल्थकेयर IPO दोनों में फ्रेश इश्यू और OFS शामिल हैं. इन कंपनियों के शेयर BSE और NSE में लिस्ट होंगे.

निवा बूपा हेल्थ

SEBI के पास जानकारी के अनुसार निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के IPO में 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2,200 करोड़ रुपये तक के OFS की पेशकश शामिल है. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने IPO के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है.

प्रमोटर बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स Pte कंपनी 320 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी, जबकि फेटल टोन LLP OFS के जरिए 1,880 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचेगी. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, जिसे पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के नाम से जानी जाती थी.

स्वास्थ्य बीमा कंपनी इस IPO से प्राप्त पैसे का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी ताकि सॉल्वेंसी स्तर को मजबूत किया जा सके. साथ ही कुछ पैसे सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए खर्च किए जाएंगे.

ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, HDFC सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

पारस हेल्थकेयर

पारस हेल्थकेयर के IPO में 400 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1.5 करोड़ शेयरों का OFS भी शामिल है. प्रमोटर धरमिंदर कुमार नागर 29.28 लाख इक्विटी शेयर और निवेशक कमेलिना OFS के माध्यम से 1.2 करोड़ शेयर बेचेंगे. IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी कर्ज कम करने के लिए करेगी.

पारस हेल्थकेयर अस्पतालों में कार्डियक साइंसेज, ऑन्कोलॉजी, न्यूरो साइंसेज, गैस्ट्रो साइंसेज और ऑर्थोपेडिक्स जैसी सेवाएं देता है.

ICICI सिक्योरिटीज, IIFL सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Also Read: Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज का IPO खुला, पहले दिन पूरा भरा, यहां मिलेगी पूरी डिटेल