IPO के लिए फिर कोशिश कर रही OYO; 6 से 7 बिलियन डॉलर की हो सकती है वैल्युएशन

OYO IPO: 'ओयो IPO के लिए भारत और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग संस्थानों से विचार-विमर्श कर रही है. साथ ही SEBI को अगस्त-सिंतबर 2025 में डॉक्यूमेंट्स सब्मिट किए जा सकते हैं.'

Source : Oyo website

OYO IPO: ग्लोबल ट्रेवल टेक्नोलॉजी फर्म ओयो ने फिर से अपने IPO लाने पर काम शुरू कर दिया है. इसके लिए कंपनी बैंकों के साथ चर्चा कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार IPO का वैल्यूएशन 6 से 7 बिलियन डॉलर का हो सकता है.

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है कि 'कंपनी ने इसके लिए अनौपचारिक चर्चा पिछले महीने शुरू की है. जिनके प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है.'

फाइनेंशियल्‍स को लेकर कन्‍फ्यूजन 

सूत्रों ने PTI को बताया कि, 'ओयो IPO के लिए भारत और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग संस्थानों से विचार-विमर्श कर रही है. साथ ही SEBI को अगस्त-सिंतबर 2025 में डॉक्यूमेंट्स सब्मिट किए जा सकते हैं.'

हालांकि अभी फाइनेंशियल रिपोर्ट्स को लेकर कंफ्यूजन है. कंपनी सोच रही है कि 2024-25 के रिजल्ट्स दाखिल करे या फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही के रिजल्ट्स ऑडिट होने का इंतजार किया जाए.

इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'बोर्ड, सॉफ्टबैंक के साथ शेयरधारकों का यही मानना है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी का कारोबार अच्छा हो रहा है, नेट प्रॉफिट 620 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, ऐसे में कंपनी अपने IPO पर जल्द ही विचार करे.'

पहले भी की गई थी कोशिश 

ये दूसरा मौका है जब कंपनी IPO लाने पर विचार कर रही है. इससे पहले साल 2021 में ओयो ने SEBI के पास अपने डॉक्यूमेंट्स सब्मिट किए थे. तब IPO के जरिए 8,430 करोड़ रुपये जुटाने की बात कही गई थी, लेकिन कंपनी ने मई 2024 में डॉक्युमेंट्स वापिस ले लिए थे.

पिछले कुछ समय में कंपनी ने भारत, अमेरिका, यूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया के मार्केट में अपने बिजनेस को बढ़ाया है. इस दौरान कंपनी के फाइनेंशियल रिपोर्ट्स मजबूत हुए हैं. निवेशकों का भरोसा वापस से कंपनी पर बढ़ा है, जिससे ओयो एक बार फिर से IPO के लिए जा रही है.

Also Read: Borana Weaves IPO Listing: बोराना वीव्स ने बना दिए IPO निवेशकों के पैसे; लिस्टिंग के बाद शेयर 18% से ज्यादा चढ़ा