क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक BSE पर 29% प्रीमियम के साथ 374 रुपये पर लिस्ट

क्वाड्रेंट फ्यूचर के 290 करोड़ रुपये के IPO को अंतिम दिन 186.66 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

भारतीय रेलवे के सुरक्षा 'कवच' के लिए ट्रेन कंट्रोल और सिग्नल सिस्टम डेवलप करने वाली कंपनी क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक (Quadrant Future Tek Ltd.) ने शेयर मार्केट में अच्छी एंट्री मारी है. कंपनी के शेयर BSE पर 374 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो 290 रुपये/शेयर के इश्यू प्राइस से 28.97% ज्यादा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी 27.59% प्रीमियम के साथ 370 रुपये/शेयर पर लिस्ट हुई.

इश्यू को मिला था दमदार रिस्पॉन्स

क्वाड्रेंट फ्यूचर के 290 करोड़ रुपये के IPO को अंतिम दिन 186.66 गुना सब्सक्राइब किया गया था. पहले इश्यू में पूरी तरह से 1 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू शामिल हैं. IPO के​ लिए प्राइस बैंड 275-290 रुपये/शेयर की सीमा में तय किया गया था.

सुंडे कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट, इस IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर था, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट इस इश्यू का रजिस्ट्रार था.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

शेयरों के IPO से जुटाई गई आय का उपयोग कंपनी की लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के विकास के लिए भी आय का इस्तेमाल होगा. उधारों के री-पेमेंट या प्री-पेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस फंड का इस्तेमाल ​किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी 

सितंबर 2015 में शुरू हुई कंपनी क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक, स्पेशल केबल और ट्रेन कंट्रोल सिस्टम्स सहित उन्नत समाधानों में माहिर है, जिसमें रेलवे नेटवर्क के लिए कवच वर्जन 4.0 जैसी नवीन तकनीकों पर फोकस किया गया है.

कंपनी भारतीय रेलवे की 'कवच' परियोजना के लिए नेक्स्ट जेनरेशन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करती है, जिसका उद्देश्य यात्रियों के लिए सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ाना है.

ये एक स्पेशल केबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और केंद्र भी संचालित करता है, जो रेलवे रोलिंग स्टॉक और नौसेना रक्षा उद्योग के लिए केबल का उत्पादन करता है. सिंगल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पर निर्भरता इसकी कमियों में गिनी जा सकती है.

Also Read: JSW सीमेंट के 4,000 करोड़ रुपये के IPO को SEBI से मिली मंजूरी, क्या है कंपनी का फ्यूचर प्लान?