लेंसकार्ट सॉल्यूशंस का IPO आने वाला है. सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस ने सोमवार को IPO की अर्जी दाखिल कर दी हैं। इस पब्लिक इश्यू में कंपनी 2,150 करोड़ तक के नए शेयर जारी करेगी और मौजूदा शेयरधारक 13.2 करोड़ शेयरों की बिक्री OFS के जरिए करेंगे.
ऑफर फॉर सेल में हिस्सा लेने वाले शेयरधारकों में, सह-संस्थापक पीयूष बंसल 2 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचेंगे, जबकि अन्य सह-संस्थापक अमित चौधरी और सुमीत कपाही 28.7 लाख शेयर बेचेंगे.
सॉफ्टबैंक की सहयोगी कंपनी SVF-II लाइटबल्ब (केमैन) लिमिटेड 2.6 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि केदारा कैपिटल और अल्फा वेव वेंचर्स भी अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे.
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, एवेंडस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर के प्रमुख बैंकर हैं.
लेंसकार्ट की कहानी
लेंसकार्ट की कहानी एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी की सफलता की कहानी है, जिसने चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस के बाजार में क्रांति ला दी है. 2010 में पीयूष बंसल,अमित चौधरी और सुमित कपाही ने मिलकर, लेंसकार्ट के जरिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरुआत की और फिर अपने व्यवसाय का विस्तार ऑफलाइन स्टोरों तक किया. जिससे एक सफल ओमनीचैनल स्थापित हुआ.
लेंसकार्ट ने अपने ओमनीचैनल स्ट्रैटेजी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ग्राहकों तक पहुंचने में सफलता हासिल की. कंपनी ने देश भर में स्टोर खोले हैं. आज, लेंसकार्ट भारत में आईवियर उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी है और 2,000 से अधिक स्टोर और एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति के साथ, ये एक सफल ओमनीचैनल व्यवसाय का एक शानदार उदाहरण है.