Swiggy को IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी, 1.2 बिलियन डॉलर तक जुटा सकती है कंपनी; Zomato को लगा झटका!

कंपनी की शुरुआत साल 2014 में हुई थी. कंपनी का देश भर में 1,50,000 रेस्टोरेंट्स के साथ समझौता है.

Source: Swiggy

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) को IPO के लिए इंडियन मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने ये खबर दी है. सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरू बेस्ड कंपनी 15 बिलियन डॉलर की वैल्‍यूएशन पर इस इश्‍यू के जरिये 1 बिलियन से 1.2 बिलियन डॉलर तक जुटा सकती है.

इससे पहले ब्लूमबर्ग ने करीब 10 दिन पहले मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से बताया था कि कंपनी को IPO के लिए SEBI से मंजूरी मिलने का इंतजार है. तब इसने बताया था कि IPO के साइज और समय की डिटेल्स पर चर्चा जारी है और उनमें बदलाव आ सकता है. स्विगी की ओर से इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

जोमैटो, बिगबास्केट से है मुकाबला

कंपनी की शुरुआत साल 2014 में हुई थी. कंपनी का देश भर में 1,50,000 रेस्टोरेंट्स के साथ समझौता है. कंपनी का भारतीय बाजार में जोमैटो, ई-कॉमर्स अमेजन इंक की इंडिया यूनिट और टाटा ग्रुप के बिगबास्केट से मुकाबला है.

स्विगी के IPO को SEBI की मंजूरी मिलने की खबर का असर जोमैटो के शेयरों पर देखने को मिला. बुधवार को इंट्रा डे के दौरान इसके शेयर करीब 2.5 तक टूट गए. 291 रुपये के हाई को टच करने के बाद दोपहर करीब 12 बजे इसके शेयर 285 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे.

Source: NDTV Profit

इस साल अब तक $7.8 बिलियन जुटाए

स्विगी की कोशिश अन्य स्थानीय या अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की तरह देश के आर्थिक विकास और वैश्विक निवेशकों से मांग का फायदा लेने की है. ब्लूमबर्ग की ओर से इकट्ठा किए गए डेटा के मुताबिक इस साल अब तक फर्स्ट टाइम शेयरों की बिक्री के जरिए करीब $7.8 बिलियन जुटाए गए हैं.

Also Read: Hyundai IPO: ह्युंदई मोटर इंडिया के IPO को SEBI ने दी मंजूरी; इश्यू के जरिए 3 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना