जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस (Zinka Logistics) की शेयर बाजार में फीकी शुरुआत हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये 2.9% प्रीमियम के साथ 280.9 रुपये/शेयर पर लिस्ट हुई है, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 2.2% प्रीमियम के साथ 279.05 रुपये/शेयर पर हुई है.
अपर बैंड पर IPO का इश्यू प्राइस 273 रुपये था.
कितना सब्सक्राइब हुआ था IPO?
1,114.7 करोड़ रुपये का इश्यू 18 नवंबर को बंद हुआ था. इसे 1.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था. IPO में 550 करोड़ रुपये का शेयरों का फ्रैश इश्यू और 565 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल रहा.
शेयर की लिस्टिंग 21 नवंबर को होने वाली थी, जिसे बाद में बदलकर 22 नवंबर किया गया था. ऐसा T+3 लिस्टिंग शेड्यूल की वजह से किया गया था क्योंकि वोटिंग के चलते बाजार बुधवार को बंद रहे थे.
कहां होगा IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल?
कंपनी IPO से मिले 200 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सेल्स और मार्केटिंग लागत में करेगी. 140 करोड़ रुपये ब्लैकबक फिन्सर्व में निवेश के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे, जबकि 75 करोड़ रुपये प्रोडक्ट डेवलपमेंट से जुड़े खर्च की फंडिंग के लिए होगा.
2021 में यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई थी कंपनी
जिंका लॉजिस्टिक्स डिजिटल ट्रकिंग सर्विसेज प्लेटफॉर्म ब्लैकबक की पेरंट कंपनी है. ये अलग-अलग डिजिटल लॉजिस्टिक्स सर्विसेज ऑफर करती है. इनमें व्हीकल फाइनेंसिंग, फ्यूल कार्ड्स, फास्टैग सर्विसेज और एक मार्केटप्लेस है जो ट्रक ऑपरेटर्स को कारोबारों से जोड़ता है. ब्लैकबक की शुरुआत 2015 में हुई थी. ये 2021 में यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई थी.