वॉटर ट्रीटमेंट से जुड़ी इन 5 कंपनियों के शेयरों पर रखें नजर, PM मोदी ने लॉन्च किए हैं 10,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स

इनमें 6,800 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स AMRUT और AMRUT 2.0 के तहत शहरी जल और सीवेज सिस्टम्स को बढ़ाने से जुड़े हैं.

Source: Freepik

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं सालगिरह मनाई. इस दौरान उन्होंने AMRUT और AMRUT 2.0, नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और गोबर धन स्कीम के तहत 9,600 करोड़ रुपये से ज्यादा के कई सेनिटेशन और सफाई से जुड़े प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी.

इनमें 6,800 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स AMRUT और AMRUT 2.0 के तहत शहरी जल और सीवेज सिस्टम्स को बढ़ाने से जुड़े हैं. इसके अलावा 1,550 करोड़ रुपये के 10 प्रोजेक्ट्स नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत जल की गुणवत्ता सुधारने से जुड़े हैं. वहीं 1,332 करोड़ रुपये के 15 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट प्रोजेक्ट्स गोबर धन स्कीम से जुड़े हैं.

इन शेयरों पर रहेगी नजर

EMS लिमिटेड

कंपनी पानी, वेस्टवाटर और घरेलू वेस्ट ट्रीटमेंट की सुविधाओं की इंजीनियरिंग, डिजाइन से लेकर कंस्ट्रक्शन और इंस्टॉलेशन की सुविधाएं उपलब्ध करती है. कंपनी का वाटर डिवीजन से 75% रेवेन्यू आता है.

मौजूदा ऑर्डर बुक 1,800 करोड़ रुपये है. अगले आठ-नौ महीनों के लिए बिड पाइपलाइन करीब 4,000 करोड़ रुपये है और इसका दो-तिहाई हिस्सा वाटर सेक्टर से आता है. FY25 के लिए कंपनी को 30-35% के रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है.

Va टेक वाबाग लिमिटेड

कंपनी वाटर ट्रीटमेंट फील्ड के कारोबार में शामिल है. कंपनी जल संसाधन के संरक्षण, ऑप्टमाइजेशन, रिसाइकलिंग और दोबारा इस्तेमाल पर फोकस्ड सॉल्यूशंस की रेंज ऑफर करती है.

इनका मकसद दुनिया भर में पानी से जुड़ी चुनौतियों का समाधान होता है. कंपनी के पास करीब 11,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है. इसमें 55% EPC और 45% O&M का मिक्स है.

इसका 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में प्रिफर्ड बिडर स्टेटस है. कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स में बांग्लादेश में STP पगला प्रोजेक्ट के लिए 200 MLD (मिलियन लिटर/ दिन) और महाराष्ट्र में CIDCO वाटर ट्रीटमेंट प्लान शामिल हैं.

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया

ये इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है, जो चार बिजनेस वर्टिकल्स में ऑपरेट करती है. ये हैं- वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स, रेलवे प्रोजेक्ट्स, रोड प्रोजेक्ट्स और इरिगेशन नेटवर्क प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. कंपनी के रेवेन्यू का 67% हिस्सा वाटर और सेनिटेशन प्रोग्राम वर्टिकल से आता है.

इस वर्टिकल में पंपिंग स्टेशंस के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स शुरू करना और पानी की सप्लाई के लिए पाइपलाइंस बिछाना भी शामिल है.

KNR कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड

इस इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी की सिंचाई और शहरी जल इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट में मौजूदगी है. कंपनी के सड़क और राजमार्ग में भी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

30 जून 2024 तक, कंपनी की कुल ऑर्डर बुक पॉजिशन 4,922 करोड़ रुपये है. इनमें 58% EPC रोड प्रोजेक्ट्स और HAM प्रोजेक्ट्स के हैं. जबकि कुल ऑर्डर बुक का 20% सिंचाई प्रोजेक्ट्स और 22% पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स का है.

जैश इंजीनियरिंग लिमिटेड

कंपनी वाटर इनटेक सिस्टम्स, वाटर और वेस्ट वाटर पंपिंग स्टेशन और ट्रीटमेंट प्लांट्स, स्टॉर्म वाटर पंपिंग स्टेशन, वाटर ट्रांसमिशन लाइंस के लिए इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग करती है. अप्रैल-जून तिमाही के आखिर तक कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक पॉजिशन करीब 939 करोड़ रुपये है.

(स्टोरी: अनुशी वखारिया)

Also Read: मन की बात के 10 साल पूरे, खास एपिसोड में बोले PM मोदी- हर एपिसोड ने जोड़े नए कीर्तिमान