Adani Shares Surge: शुक्रवार से अदाणी ग्रुप के शेयरों में शुरू हुई तेजी मंगलवार को भी जारी रही. आज भी अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयर हरे निशान में बंद हुए. अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर खुलते ही 10% चढ़ गया और पूरे दिन की तेजी के बाद अंत में 13% की मजबूती के साथ बंद हुआ. शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक यानी तीन दिनों में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 40% तक मजबूत हो चुका है.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी जारी
इसके अलावा, अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) 9% की तेजी के साथ बंद हुआ. अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन, अदाणी टोटल गैस, अदाणी पावर, NDTV में 5-5% का उछाल आज भी रहा.
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशनल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone Ld) का शेयर इंट्रा डे में आज 7.7% तक चढ़ गया और 778.50 रुपये का इंट्रा डे हाई बनाया, इसी के साथ अदाणी ग्रुप की पहली कंपनी बनी जिसने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शेयरों में आई गिरावट को पूरी तरह से रिकवर कर लिया. 24 जनवरी को अदाणी पोर्ट्स का शेयर प्राइस 761.20 रुपये था. आज ये 735 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है.
अदाणी पोर्ट्स ने घाटा पूरा रिकवर किया
अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार रिकवरी
27 फरवरी के निचले स्तरों से लेकर अबतक अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर करीब 114% तक रिकवर हो चुका है. अदाणी पावर में 87% की रिकवरी आ चुकी है, अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 133% रिकवर हो चुका है जबकि अदाणी ट्रांसमिशन 28.34% चढ़ चुका है. अदाणी विलमर 42% और अंबुजा सीमेंट्स में 31.07% की रिकवरी हुई है.
मार्केट कैप 58% से ज्यादा रिकवर
शेयरों में तेजी की वजह से अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप भी बढ़ा है. 27 फरवरी 2023 से के निचले स्तर से लेकर अबतक मार्केट कैप में 58.5% या 3,98,039.5 करोड़ रुपये की रिकवरी आई है. आज अदाणी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप 6.2% या 63,358.9 करोड़ रुपये बढ़ा है. सोमवार को अदाणी ग्रुप शेयरों का मार्केट कैप 81,941 करोड़ रुपये बढ़ा था. इसमें भी 27 फरवरी के निचले स्तर से लेकर अबतक सबसे ज्यादा अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 164,183 करोड़ रुपये बढ़ा है.
अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 23 जनवरी 2023 को 19.2 लाख करोड़ रुपये था, 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी. 23 फरवरी से रोड शो की शुरुआत के बाद से लेकर अबतक अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप में 58% तक की रिकवरी आ चुकी है.