बजाज ऑटो के सभी 13 आवेदनों को मिली PLI स्कीम की मंजूरी, शेयर दौड़ा

अभी बजाज ऑटो चेतक स्कूटर EV को बाजार में बेच रही है, जिसके FY24 में 1 लाख से ज्यादा स्कूटर्स बिक चुके हैं.

Source: Bajaj Auto/Facebook

बजाज ऑटो को प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI स्कीम) में दायर किए गए सभी 13 आवेदनों को मंजूरी मिल गई है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने ये बताया है.

इन जानकारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर NDTV प्रॉफिट को बताया कि कंपनी ने PLI स्कीम में जरूरी 50% डोमेस्टिक वैल्यू एडिशन ( DVA) की जरूी शर्तों को पूरा कर लिया है.

क्या है PLI स्कीम?

प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI स्कीम) घरेलू मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा देने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए भारत सरकार की पहल है. पहली बार इस स्कीम को साल 2020 में लाया गया था. ये स्कीम उन कंपनियों को फाइनेंशियल इंसेंटिव देती है, जो भारत में निवेश करती हैं और स्पेसिफिक प्रोडक्शन और रेवेन्यू टारगेट को हासिल करती हैं.

PLI स्कीम का लक्ष्य भारत में घरेलू मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा देना और विदेश निवेश को आकर्षित करना है. इस स्कीम से एक्सपोर्ट के आंकड़ों को बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है. इसके साथ ही ये स्कीम भारत में नौकरियों को बढ़ाने और बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने का भी काम करती है.

Also Read: ओला इलेक्ट्रिक के दो स्कूटर्स को मिला PLI सर्टिफिकेट, शेयर में हल्की तेजी

एक सूत्र ने बताया कि कंपनी को EV स्कूटर्स और इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स के लिए अप्रूवल मिला है, हालांकि बजाज ऑटो अब भी अप्रूवल की डिटेल्स का इंतजार कर रही है. अभी कंपनी के पास सभी 5 इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स और दोनों स्कूटर्स के लिए PLI सर्टिफिकेट है.

कंपनी की मैनेजमेंट ने पहली तिमाही के नतीजों के वक्त कहा था कि कंपनी पर PLI स्कीम के कारण, कंपनी के EBITDA मार्जिन पर 50 बेसिस प्वाइंट का सकारात्मक प्रभाव पड़ा.

अभी बजाज ऑटो चेतक स्कूटर EV को बाजार में बेच रही है, जिसके FY24 में 1 लाख से ज्यादा स्कूटर्स बिक चुके हैं.

बजाज ऑटो का शेयर आज इंट्राडे में 9,938 रुपये पर पहुंचा था, दोपहर 1:35 बजे ये करीब 1% की तेजी के साथ 9,938.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

Also Read: प्रीमियर एनर्जीज के IPO का प्राइस बैंड 427-450 रुपये तय, 27 अगस्त को खुलेगा इश्यू