Bajaj Auto Share Price: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयर में गुरुवार को 13% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. कंपनी का शेयर अगस्त के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. जानकारों ने इसके पीछे ज्यादा वैल्युएशन (Valuation) से जुड़ी चिंता को वजह बताया है. हालांकि कंपनी ने सितंबर तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही आय दर्ज की है. इसके बावजूद कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है.
Q2 में कंपनी का मुनाफा 9% बढ़ा
बुधवार को जारी नतीजों में जुलाई से सितंबर के दौरान बजाज ऑटो का स्टैंडअलोन मुनाफा 9% बढ़कर 2,005 करोड़ रुपये हो गया है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में बजाज ऑटो को 1,836 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. बजाज ऑटो की सितंबर तिमाही में आय 13,127 करोड़ रुपये रही है.
कंपनी ने दूसरी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही आय दर्ज की है. प्रीमियम और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर फोकस से इस रिकॉर्ड रेवेन्यू को हासिल करने में मदद की है.
ब्रोकरेजेज ने क्या कहा?
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक बेहतर ग्रामीण डिमांड, लॉन्च, फाइनेंस की बेहतर उपलब्धता और बेहतर बेस की वजह से टू-व्हीलर सेगमेंट में घरेलू वॉल्यूम में ग्रोथ देखने को मिलेगी.
16 अक्टूबर को नुवामा ने एक नोट में कहा कि हमारा मानना है कि FY24-27 के दौरान घरेलू थ्री-व्हीलर्स की सेल में औसत 7% की ग्रोथ होगी. इसमें रिप्लेस्मेंट डिमांड और इकोनॉमी में कारोबारी गतिविधियां बढ़ने से मदद मिलेगी.
हालांकि एमके रिसर्च ने शेयर को डाउनग्रेड किया है. उसने रेटिंग को REDUCE से डाउनग्रेड करके SELL कर दिया है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को 8,300 रुपये से बढ़ाकर 9,500 रुपये कर दिया है. ग्रॉस मार्जिन में 130 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट देखने को मिली है. जेफरीज के मुताबिक इसके पीछे वजह कम मार्जिन वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का ज्यादा शेयर है.
जेफरीज ने कहा कि ब्रोकरेज आशावादी बना हुआ है क्योंकि रजिस्ट्रेशन डेटा में दिखता है कि टू-व्हीलर्स में सालाना 12% की ग्रोथ हुई है. जेफरीज निर्यात में तिमाही आधार पर सुधार को लेकर आशावादी है. उसने FY25-27 के लिए अर्निंग्स प्रति शेयर में 1-2% की कटौती कर दी है. कंपनी को अभी भी समान अवधि के दौरान 16% EPS की मजबूत औसत ग्रोथ की उम्मीद है.
शेयर में भारी गिरावट
बजाज ऑटो का शेयर गुरुवार को 13% से ज्यादा की गिरावट के साथ 10,094 रुपये पर बंद हुआ.
शेयर में पिछले 12 महीनों में 108% और 1 जनवरी के बाद 58% की तेजी देखने को मिली है. दिन में कंपनी का कुल ट्रेडेड वॉल्यूम इसके 30 दिन के एवरेज का 18 गुना रहा. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 32 है.