HDFC बैंक पर ब्रोकरेजेज बुलिश, आने वाले दिनों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

रिसर्च फर्म ने 19 फरवरी को एक नोट में कहा कि नए डिपॉजिट को पहले HDFC लिमिटेड की मैच्योर होने जा रही ज्यादा लागत वाले कर्ज को खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Source: NDTV Profit

बर्नस्टीन रिसर्च (Bernstein Research) के मुताबिक HDFC बैंक (HDFC Bank) के मैनेजमेंट ने साफ तौर पर लोन ग्रोथ की जगह प्रति शेयर अर्निंग्स के ग्रोथ को प्राथमिकता दी है. रिसर्च फर्म ने 19 फरवरी को एक नोट में कहा कि नए डिपॉजिट को पहले HDFC लिमिटेड की मैच्योर होने जा रही ज्यादा लागत वाले कर्ज को खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

फिर बैलेंस से इंक्रिमेंटल ग्रोथ के अवसरों की फंडिंग की जाएगी. इससे लोन ग्रोथ थोड़ी कम होगी. लेकिन ज्यादा लागत वाली लायबिलिटी से मार्जिन, मुनाफा बढ़ेगा. आइए जानते हैं कि एनालिस्ट्स का HDFC बैंक के बारे में क्या कहना है.

बर्नस्टीन रिसर्च

  • रिसर्च फर्म ने शेयर के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 2,100 रुपये/ शेयर का टारगेट प्राइस रखा. इसमें 48% बढ़ोतरी की संभावना है.

  • लंबी अवधि में बैंक की स्थिति मजबूत नजर आती है. कंपनी की डिपॉजिट इकट्ठा करने की क्षमता अच्छी है. ये इसे लंबी अवधि में फायदा देगी.

  • इंक्रिमेंटल LDR लेवल बैंक की लंबी अवधि की ग्रोथ के मुताबिक होगा.

  • स्टॉक LDR में गिरावट आएगी. कम ILDR की मदद से बैंक को LCR को 110-120% के अंदर बरकरार रखने में मदद मिलेगी.

  • बैंक को अगली कुछ तिमाहियों में डिपॉजिट बढ़ने की उम्मीद है. CEO ने इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्रीय बैंक की ओर से LDR को तुरंत घटाने का कोई आदेश नहीं है.

  • ब्रैंच का विस्तार बैंक की मुख्य रणनीति का अहम हिस्सा है.

सिटी रिसर्च

  • ब्रोकरेज ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग और 2,050 रुपये/ शेयर का टारगेट प्राइस रखा.

  • पेटीएम में हाल ही में घटनाओं के बाद HDFC बैंक कुछ मर्चेंट सेगमेंट्स में अवसरों को लेकर उम्मीद रख रहा है.

  • बैंक ग्रुप के मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन का फायदा लेगा और थर्ड पार्टी प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन में उसकी हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है.

  • फंडिंग प्रोफाइल बेहतर रही है.

  • मर्जर के बाद मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए एक ट्रांजिशन की अवधि रहेगी.

  • बैंक मार्केट शेयर बढ़ाने के पीछे नहीं दौड़ेगा. उसका फोकस NIM और RoA पर रहेगा.

बैंक का शेयर दोपहर 2.15 बजे 2.23% की तेजी के साथ 1,448 रुपये पर पहुंच गया. शेयर में पिछले 12 महीनों के दौरान 12.60% की गिरावट देखने को मिली है. इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 41.83 पर है. इसको ट्रैक करने वाले 50 एनालिस्ट्स में से 45 ने खरीदारी और 5 ने होल्ड की रेटिंग रखी है.

Also Read: यस बैंक, इंडसइंड बैंक समेत 6 बैंकों में 9.5% हिस्सा खरीदने के लिए HDFC बैंक ग्रुप को मिली RBI की मंजूरी