BSE Share: 6861% रिटर्न! 1 लाख के बना डाले 70 लाख रुपये, क्‍या अब भी है निवेश का मौका?

14 में से 10 एनालिस्ट इसे 'Buy' की रेटिंग दे रहे हैं, 3 'Hold' और केवल 1 'Sell' की सलाह दे रहा है.

Source: Canva/BSE

BSE Stock Analysis: एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज BSE एक शानदार मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरा है. पिछले 5 साल में इस शेयर ने 6861.18% रिटर्न दिया है. यानी अगर आपने 2019 में इसमें ₹10,000 लगाए होते, तो आज उनकी वैल्यू ₹7 लाख के करीब होती और अगर 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसकी वैल्‍यू करीब 70 लाख रुपये के करीब होती.

ध्‍यान देने वाली बात ये है कि हाल के महीनों में भी इसने अच्‍छा रिटर्न दिया है. एक्‍सचेंज कुछ चुनौतियों से तो जूझ रहा है, लेकिन इसके बावजूद एनालिस्‍ट इसमें भविष्‍य के लिए अच्‍छी संभावना देख रहे हैं.

14 में से 10 एनालिस्ट की राय- Buy

साल 2025 में अब तक BSE का शेयर 56.24% का रिटर्न दे चुका है. मार्केट में इसे लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट बना हुआ है. Bloomberg के आंकड़ों के मुताबिक, 14 में से 10 एनालिस्ट इसे 'Buy' की रेटिंग दे रहे हैं, 3 'Hold' और केवल 1 'Sell' की सलाह दे रहा है. The Street के फाउंडर कुणाल रामभिया ने भी BSE पर बुलिश रुख दिखाया था.

तगड़े तिमाही नतीजे

BSE का प्रदर्शन केवल मोमेंटम पर नहीं टिका है. मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 गुना बढ़कर ₹494 करोड़ पहुंच गया, जो विश्लेषकों की उम्मीद से कहीं ज्यादा है. ऑपरेटिंग रेवेन्यू 75% बढ़कर ₹856.6 करोड़ हो गया, जिसकी वजह ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेजी और बढ़े हुए ट्रांजैक्शन चार्ज हैं.

150 साल पूरे होने पर खास डिविडेंड

BSE ने अपने 150वें स्थापना वर्ष पर निवेशकों को तोहफा दिया है. कंपनी ने ₹5/शेयर का स्पेशल डिविडेंड और इसके अलावा ₹18 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है.

चुनौतियों का दौर भी

हालांकि, कंपनी के सामने नई चुनौती भी है. NSE ने प्रस्ताव रखा है कि इक्विटी डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी डेट्स मंगलवार और गुरुवार कर दी जाएं. अभी मंगलवार BSE की एक्सक्लूसिव एक्सपायरी डेट है, जिससे उसे फायदा मिलता है. अगर ये प्रस्ताव मंजूर हो गया, तो BSE का यह फायदा खत्म हो सकता है.

इसके अलावा, BSE क्लियरिंग कॉर्पोरेशन की इंडिपेंडेंस से जुड़े रेगुलेटरी बदलावों पर स्पष्टता का इंतजार कर रहा है. कॉमन कॉन्ट्रैक्ट नोट के जरिए ट्रांजैक्शन डिस्क्लोजर को स्टैंडर्ड बनाने की योजना भी अप्रैल से आगे बढ़ाकर किया गया है, ताकि इसे स्मूदली लागू किया जा सके.

Also Read: Multibagger Stock: 1533% रिटर्न! JSW एनर्जी के शेयर ने 1 लाख के बना दिए 16 लाख रुपये.. आज भी 3% उछला, क्‍या करें निवेशक?

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है. इसे किसी भी तरह से निवेश की सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. निवेश के लिए फाइ‍नेंशियल एडवाइजर की राय लें.