सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. CDSL का शेयर आज 9% की तेजी के साथ 1,680 रुपये तक उछल गया, जो कि बीते 5 महीनों में सबसे ऊंचा स्तर है. ये लगातार दूसरा दिन है जब इसमें तेजी देखने को मिल रही है.
निचले स्तर से 60% चढ़ा शेयर
आज की तेजी को देखते हुए बीते एक महीने CDSL का शेयर 36% से ज्यादा चढ़ चुका है. CDSL के शेयरों में लगातार तीन महीनों से बढ़त देखने को मिली है, जून की शुरुआत भी शेयर ने काफी धमाकेदार की है, अगर यही तेजी जारी रही तो शेयर लगातार चौथे महीने अपनी बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब रहेगा. मई में CDSL का शेयर 16% चढ़ा, अप्रैल में 8% और मार्च में 11% चढ़ा. शेयर ने 17 मार्च में 1,047 रुपया का अपना निचला स्तर छुआ था, ये उससे अब 60% तक ऊपर आ चुका है.
CDSL में क्यों आ रही तेजी
अब सवाल ये है कि CDSL के शेयर में इतनी तेजी आई क्यों? इसकी कई वजहें हो सकती हैं. इसके डेली वॉल्यूम्स में जोरदार उछाल देखने को मिला है. आज यानी सोमवार को दोपहर 2 बजे तक करीब 1.48 करोड़ शेयर ट्रेडिंग में शामिल रहे, जो कि पिछले ट्रेडिंग सेशन के ट्रेडिंग वॉल्यूम 57 लाख से करीब ढाई गुना है.
कीमतों में तेजी के आधार पर शेयर कई शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेजेस के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जैसे डेली चार्ट्स पर ये 5,10,30,50,100 और 200-DMA के ऊपर है, जो कि ये बताता है कि आगे इस शेयर में और तेजी आएगी.
CDSL के शेयर में तेजी रब-ऑफ इफेक्ट की वजह से भी है. इसको ऐसे समझें कि अगर बाजार के किसी खास सेक्टर में जोरदार तेजी या गिरावट आती है तो उस सेक्टर की सभी कंपनियों पर असर पड़ता है. जैसे, निफ्टी में तेजी से BSE, CDSL और दूसरी वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनियों पर रब-ऑफ इफेक्ट दिखता है. अगर BSE के शेयर में तेजी आती है तो CDSL के शेयर भी बढ़ सकते हैं, क्योंकि CDSL ट्रेड सेटलमेंट का काम करता है. ये रब-ऑफ इफेक्ट है.
ऐसा इसलिए होगा क्योंकि BSE लिमिटेड CDSL की प्रोमोटर है और इसमें 15% हिस्सेदारी रखती है. BSE में बीते दिनों जोरदार तेजी देखने को मिली थी, जिसका फायदा CDSL को भी हुआ. जैसे जब NSE के IPO को लेकर खबरें आती हैं तो BSE के शेयरों में खरीदारी बढ़ जाती है.
NSDL जो कि CDSL की प्रतिद्वंद्वी कंपनी है, इसके IPO को लेकर हलचल है, SEBI ने अप्रैल में कंपनी को 31 जुलाई तक IPO लाने की इजाजत दे दी है. जिसकी वजह से CDSL की तरफ निवेशकों का रूझान बढ़ा है. CDSL को माना जाता है कि वो भी BSE की तरह ही एक विशाल कंपनी बनने की तरफ बढ़ चुकी है, ये निवेशकों का सेंटीमेंट है, जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों पर इसका असर दिखता है.