Denta Water and Infra Solutions: डेंटा वाटर की मार्केट में ठीक-ठाक एंट्री, BSE पर 12.2% प्रीमियम के साथ लिस्‍ट

220.5 करोड़ रुपये के IPO को तीसरे और अंतिम दिन 221.68 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

Source: Canva/Company Website

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस (Denta Water and Infra Solutions ltd.) की शेयर मार्केट में ठीक-ठाक एंट्री हुई है. कंपनी के शेयर NSE पर इश्‍यू प्राइस 294 रुपये की तुलना में 10.5% प्रीमियम के साथ 325 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुए, वहीं BSE पर 12.2% प्रीमियम के साथ 330 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुए.

220.5 करोड़ रुपये के IPO को शुक्रवार को बोली के तीसरे और अंतिम दिन 221.68 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसे गैर-संस्थागत निवेशकों ने सबसे ज्‍यादा तरजीह दी थी. इस IPO में केवल फ्रेश इश्‍यू शामिल थे.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

इश्यू से प्राप्त 150 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. वहीं सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्‍तेमाल किया जाएगा. बता दें कि सब्‍सक्रिप्‍शन खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 66.2 करोड़ रुपये जुटाए थे.

SMC कैपिटल्स को इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया था, जबकि इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज इसका रजिस्ट्रार थी.

कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी है कंपनी

2016 में शुरू हुई 'डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस' हाइड्रो इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण सेवाओं के सेक्टर की प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है. कंपनी की उल्लेखनीय उपलब्धियों की बात करें तो इनमें बायरापुरा और हिरेमगलुरु LIS परियोजना, करगडा LIS परियोजना समेत कई लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

32 वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट पूरा किया

डेंटा वाटर ने 32 जल प्रबंधन परियोजनाएं पूरी की हैं, जिनमें से 11 परियोजनाएं मुख्य ठेकेदार के रूप में उसने कंप्लीट की. एक परियोजना कंसोर्टियम या ज्वाइंट वेंचर के तहत शुरू की गई, वहीं 20 परियोजनाएं मुख्य ठेकेदार के साथ सब-कॉनट्रैक्ट अरेंजमेंट के तहत पूरी की गईं.

जल जीवन मिशन की महत्वपूर्ण साझेदार

फर्म की भारत सरकार के जल जीवन मिशन में महत्वपूर्ण भागीदारी है, जिसके तहत इसे तीन परियोजनाएं दी गई हैं- केरेहल्ली पेयजल परियोजना, चिक्काबेनाकल पेयजल परियोजना और डोड्डाकोलांडे और नंजनगुड तालुक के अन्य 55 गांवों में MVS का पुनर्वास, जो कर्नाटक में स्थित हैं.

Also Read: ITC होटल्स की बाजार में फीकी शुरुआत, NSE पर 31% डिस्काउंट के साथ 180 रुपये पर लिस्ट