ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार लगभग सपाट बंद हुए थे. वहीं एशियाई बाजारों में बुधवार के कारोबार में कमजोरी बनी हुई है.

प्रतीकात्मक फोटो

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए संकेत सुस्त हैं. मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार लगभग सपाट बंद हुए थे. वहीं एशियाई बाजारों में बुधवार के कारोबार में कमजोरी बनी हुई है.

अमेरिकी बाजारों के हाल

डाओ जोंस 32 अंकों (0.08) की बेहद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. जबकि टेक शेयर्स में हल्की बिकवाली रही, जिससे नैस्डेक 0.1% (17 अंक) टूट गया. वहीं S&P 500 में भी 0.13% की गिरावट रही.

वॉलमार्ट में 1.25%, P&G में 0.8%, नाइक में 0.45% और कोका कोला में 0.43% की तेजी रही. गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट में 1.8%, मेटा में 0.55% और एप्पल में 0.38% की तेजी रही.

जबकि टेस्ला 3.7%, NVIDIA 1.7% तक टूट गया. वॉल्ट डिज्नी में 9.5% की भारी गिरावट रही. जबकि माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प 1%, इंटेल 0.9% और मैकडॉनल्ड 0.66% तक टूट गया.

अमेरिकी बाजार में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.469 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.56 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों में कारोबार

GIFT निफ्टी 5 अंकों की गिरावट के साथ 22,401 पर है. जबकि जापान के बाजार निक्केई में 1% (394 अंक) की टूट है. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.18% तक टूट चुका है. जबकि कोरिया का KOSPI सपाट कारोबार कर रहा है.

हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग में 0.45% की तेजी है, लेकिन ताइवान का TWII 0.22% तक टूट चुका है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें लगातार कम हो रही हैं. अब ये 80 डॉलर के करीब पहुंचने की स्थिति में हैं. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 82.77 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTO 78.05 डॉलर पर पहुंच चुका है.

सोने का जून वायदा 2,315.60 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का जुलाई वायदा 27.355 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Patel Engineering: कंपनी और इसका ज्वाइंट वेंचर 343 करोड़ रुपये के एक सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने में कामयाब रहा है. इस सिंचाई परियोजना में कंपनी की हिस्सेदारी 120 करोड़ रुपये की है.

  • Mahindra and Mahindra: NCLT ने महिंद्रा हेवी इंजन्स, महिंद्रा टू-व्हीलर्स और Trringo.com के कंपनी के साथ मर्जर को अनुमति दे दी है.

  • Tata Elxsi: कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी के साथ OEMs में सॉफ्टवेयर की मदद से काम को तेज करने के लिए गठजोड़ किया है.

  • LTIMindtree: कंपनी और IBM मिलकर भारत में ज्वाइंट जेनरेटिव AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलेंगे.

  • Dixon Technologies: कंपनी की सब्सिडियरी डिक्सन इलेक्ट्रो एप्लायंस नोकिया के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत टेलीकॉम प्रोडक्ट्स का डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी.

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
5 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर