Defence Stocks Analysis: एक साल में 145% तक का रिटर्न, डिफेंस PSU में कौन-से स्‍टॉक चुनना सही?

लॉन्ग टर्म में इन कंपनियों के ग्रोथ के आसार मजबूत हैं, लेकिन हाल की तेजी के बाद निवेशकों को अब वैल्युएशन, ऑर्डर बुक और प्रॉफिट ग्रोथ को ध्यान से देखने की सलाह दी जा रही है.

Defence Stocks Analysis: बढ़ते जियोपॉलिटिकल टेंशन, डिफेंस बजट में बढ़ोतरी का फैसला और स्‍वदेशीकरण पर सरकार का जोर... पिछले दिनों ये महत्‍वपूर्ण वजहें रहीं, जिसके चलते देश के डिफेंस सेक्टर की तीन बड़ी सरकारी कंपनियां मई में रिकॉर्ड मार्केट वैल्यूएशन तक पहुंचीं.

ये कंपनियां हैं- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL). तीनों ही कंपनियों में निवेशकों ने हाल के दिनों में खूब पैसे भी लगाए. निवेशकों के मन में कई सारे सवाल भी हैं.

हालांकि लॉन्ग टर्म में इन कंपनियों के ग्रोथ के आसार मजबूत हैं, लेकिन हाल की तेजी के बाद निवेशकों को अब वैल्युएशन, ऑर्डर बुक और प्रॉफिट ग्रोथ को ध्यान से देखने की सलाह दी जा रही है.

Q4 रिजल्ट्स और ऑर्डर बुक

HAL:

मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 7.7% गिरा, रेवेन्यू में 7.2% की गिरावट आई. हालांकि, FY25 में HAL की ऑर्डर बुक ₹1.84 लाख करोड़ तक पहुंच गई. इसमें ₹1.02 लाख करोड़ नए मैन्युफैक्चरिंग कॉन्ट्रैक्ट और ₹17,500 करोड़ रिपेयर और ओवरहॉल के लिए हैं.

मझगांव डॉक:

मार्च तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 51% घटा, जिसकी वजह थी सब-कॉन्ट्रैक्टिंग खर्चों में तेजी. हालांकि रेवेन्यू 2.3% बढ़ा, लेकिन मार्जिन पर असर पड़ा.

BEL:

शानदार Q4 प्रदर्शन. नेट प्रॉफिट 18.4% बढ़ा और Ebitda मार्जिन 30.8% रहा. FY25 में कंपनी को ₹18,715 करोड़ के नए ऑर्डर मिले और कुल ऑर्डर बुक ₹71,650 करोड़ तक पहुंची.

कैसा रहा है शेयर परफॉर्मेंस?

BEL: पिछले एक साल में 51.37% और इस साल अब तक 34.44% बढ़ा.

HAL: पिछले साल में 16.25% और YTD 21.44% की बढ़त.

मझगांव डॉक: 12 महीनों में 145.06% और YTD में 53.91% उछाल.

क्या है एनालिस्‍ट की राय?

Jefferies ने HAL को टॉप पिक बताया है, 214% ऑर्डर ग्रोथ और अगले 5 साल में 19% EPS CAGR का अनुमान. HAL और BEL दोनों ने अपने मार्जिन में अच्छा सुधार किया है.

Macquarie को BEL की लॉन्ग टर्म ग्रोथ में भरोसा है, खासकर इसके DRDO प्रोजेक्ट और निर्यात में संभावनाओं के कारण.

Nirmal Bang का मानना है कि Mazagon के बड़े सबमरीन प्रोजेक्ट्स और डिजिटल अपग्रेड से मार्जिन सुधर सकता है. हालांकि इसका P/E रेशियो 36.2x है, जो औसत से काफी ऊपर है.

WealthMills Securities के Kranthi Bathini का कहना है कि लॉन्ग टर्म में सभी कंपनियों की संभावनाएं मजबूत हैं, लेकिन हाल की तेजी के बाद शॉर्ट टर्म में मुनाफा वसूली की सलाह है.

Also Read: Multibagger: AC-कूलर बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने 1 लाख के बना दिए 2 करोड़ रुपये! खरीदें, बेचें या होल्‍ड करें निवेशक?

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है. इसे किसी भी तरह से निवेश की सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. निवेश के लिए फाइ‍नेंशियल एडवाइजर की राय लें.