IGI Listing: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट की मार्केट में एंट्री, NSE पर 22% प्रीमियम के साथ हुई लिस्‍ट

IPO से पहले, कंपनी ने गुरुवार को एंकर निवेशकों से 1,900 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Source: NSE

हीरे सर्टिफाइड करने वाली कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (International Gemological Institute) की शेयर मार्केट में अच्‍छी लिस्टिंग हुई है. NSE पर कंपनी के शेयर 22.3% प्रीमियम के साथ 510 रुपये पर लिस्‍ट हुए. वहीं BSE पर इसके शेयर 21.1% प्रीमियम के साथ 504.85 रुपये पर लिस्‍ट हुए.

कंपनी के IPO को तीसरे और अंतिम दिन तक 33.78 गुना सब्सक्राइब किया गया था. IPO से पहले, कंपनी ने गुरुवार को एंकर निवेशकों से 1,900 करोड़ रुपये जुटाए थे.

इसने 68 एंकर निवेशकों को 417 रुपये/शेयर के हिसाब से 4.55 करोड़ शेयर आवंटित किए. कुल 33 स्‍कीम्‍स के माध्यम से 9 घरेलू म्यूचुअल फंड ने इसमें अप्‍लाई किया है. शुक्रवार 13 दिसंबर को खुला था और 17 दिसंबर को क्‍लोज हुआ था, जबकि आज 20 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग हुई.

क्‍या करती है कंपनी?

IGI इंडिया नैचुरल डायमंड्स, लैब-ग्रोन डायमंड्स, जड़े हुए आभूषण और रंगीन पत्थरों (Stones) के लिए सर्टिफिकेशन और एक्रेडिशन सेवाएं देती है. कंपनी रत्न विज्ञान (Gemmology) में एजुकेशनल कोर्स भी चलाती है. कंपनी का मुख्‍यालय मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में है.

रेडसीर रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी बड़े IGI ग्रुप का हिस्सा है, जिसे ग्‍लोबल मार्केट में लीडिंग सर्टिफायरर्स में से एक के रूप में मान्‍यता प्राप्‍त है. प्री-एक्विजिशन ग्रुप, इसी तरह की सर्टिफिकेशन और एक्रेडिशन सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करता है.

कहां होगा पैसों का इस्‍तेमाल?

IPO से आए पैसों का इस्‍तेमाल कंपनी मुख्य रूप से प्रमोटर से IGI बेल्जियम ग्रुप और IGI नीदरलैंड ग्रुप में 100% शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए करेगी. इस अधिग्रहण के लिए 1,300 करोड़ रुपये की राशि तय की गई है.

Also Read: SME IPO: NACDAC इंफ्रा के IPO ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2,000 गुना हुआ सब्सक्राइब