एवेंडस कैपिटल पब्लिक मार्केट अल्टरनेटिव स्ट्रैटेजिस LLP के चीफ एंड्यू हॉलैंड (Andrew Holland) ने कहा कि जो रिटेल निवेशक अभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मोर्चे पर ज्यादा साफ तस्वीर का इंतजार कर रहे हैं वो डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने तक यानी 20 जनवरी 2025 तक कैश को होल्ड कर सकते हैं.
एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के डायरेक्टर और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर मनीष सोंथालिया ने सुझाव दिया कि रिटेल निवेशक जो कैश लेकर नहीं बैठना चाहते हैं, वो उन सेक्टर्स की ओर रुख कर सकते हैं जो NSE निफ्टी 50 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
नजदीकी समय में थोड़ी गिरावट की आशंका: हॉलैंड
उन्होंने कहा, उम्मीद है कि आगे चलकर इसे लेकर तस्वीर साफ होगी कि 20 जनवरी 2025 के बाद चीजें कैसी जाती हैं. जब तक बाजार के भागीदारों को बेहतर ट्रेंड दिखता है, तब तक वो बाजार में वापस जा सकते हैं. बाजार में आक्रामक खरीदारी की कोई वजह नहीं हैं.
हॉलैंड को उम्मीद है कि करीबी अवधि में थोड़ी गिरावट आ सकती है. उन्होंने कहा कि ये बात चल रही है कि चीन पर टैरिफ 60% नहीं हो सकता है. ये उससे कम होगा. उस मामले में ये चीन के लिए अच्छा है. चीन से भी ज्यादा स्टिमुलस पैकेज देखने को मिल सकता है. अगर ये चीन के लिए अच्छा है, भारत को भी कुछ पैसिव फ्लो मिल सकते हैं. हालांकि ये अच्छा नहीं होगा.
कहां खरीदारी का मौका?
वहीं सोंथालिया ने कहा कि रुपये में गिरावट की भी संभावना है. निर्यात से संबंधित कारोबार में खरीदारी करने में ज्यादा बड़ा सेफ्टी मार्जिन मिलेगा. अमेरिका में कॉरपोरेट टैक्स में कटौती और टेक्नोलॉजी में निवेश होने वाला है. तो मौजूदा बाजार के माहौल में टेक्नोलॉजी में निवेश ज्यादा आसान है.
सोंथालिया ने आगे कहा कि यही फार्मास्युटिकल्स के लिए लागू होता है. बैंकों में अच्छी अर्निंग्स ग्रोथ देखने को मिली है.