Market Closing: बाजार में पूरे दिन उठा-पटक; नया रिकॉर्ड हाई बनाकर निफ्टी 20,000 के करीब बंद, मिडकैप-स्मॉलकैप की जमकर पिटाई

निफ्टी ने 20,110.35 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. L&T का शेयर भी बायबैक की खबर से रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा. कारोबार बंद होने पर बाजार मिक्स होकर बंद हुआ.

Source: BQ Prime

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. निफ्टी ने 20,110.35 का नया ऑल टाइम हाई बनाया, लेकिन इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसके चलते इंडिया VIX करीब 4% तक पहुंच गया. हालांकि बाजार मिक्स होकर बंद हुए.

कैसा रहा आज पूरे दिन कारोबार

निफ्टी निचले स्तरों से करीब 80 अंक सुधरकर फ्लैट बंद हुआ है, हालांकि क्लोजिंग 20,000 के करीब हुई है. सेंसेक्स इंट्राडे में आज 67,000 के नीचे फिसला, लेकिन क्लोजिंग 67,200 के ऊपर रही. आज स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की जमकर पिटाई हुई है.

आज पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत अच्छी रही. प्री-ओपन में बाजार नए स्तर तक पहुंचा. निफ्टी ने प्री-ओपन में ऑल टाइम हाई बनाया. इसके बाद बाजार खुलने पर निफ्टी वापस 20,110.35 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

शुरुआती कारोबार के बाद बाजार में भारी गिरावट और उतार-चढ़ाव दिखा. इस बीच, नितिन गडकरी के डीजल से चलने वाले उपकरणों पर 10% टैक्स लगा देने की बात पर ऑटो सेक्टर में भारी गिरावट दिखी, इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने इस पर स्पष्टीकरण भी दे दिया.

हालांकि इस बीच नए लैपटॉप और कंप्यूटर की खबर के चलते ITI शेयरों ने रफ्तार पकड़ी. L&T का शेयर भी बायबैक की खबर से रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा.

Also Read: डीजल गाड़ियों पर अतिरिक्त 10% GST! नितिन गडकरी ने पहले दिया बयान, अब आई सफाई, ऑटो शेयर टूटे

सेंसेक्स 67,000 के पार बंद

सेंसेक्स 67,507 पर खुला. बाजार में शुरुआती कारोबार में ये 67,539 के इंट्राडे हाई तक गया. हालांकि उतार-चढ़ाव से ये 67,000 के लेवल को तोड़कर 66,948 तक पहुंचा. कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 0.14% या 94 अंक चढ़कर 67,221 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी 20,000 के करीब बंद

निफ्टी 20,110.15 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 20,110.35 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. लेकिन इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते ये 19,915 के इंट्राडे लो तक आया. करीब 200 अंक के बीच झूलता निफ्टी कारोबार बंद होने तक 0.02% या 3 अंक टूटकर 19,993 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • TCS (+2.88%)

  • L&T (+1.72%)

  • इंफोसिस (+1.67%)

  • डिवीज लैब (+1.38%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+1.3%)

TOP LOSERS

  • BPCL (-4.22%)

  • पावरग्रिड (-3.57%)

  • NTPC (-3.29%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-3.03%)

  • कोल इंडिया (-2.94%)

अधिकतर सेक्टर लुढ़के

ऑटो 1.91% टूटा. वहीं, मीडिया में 4.19% की गिरावट रही. मेटल 2.71% टूटा. तेल सेक्टर में 2.75% फिसला. PSU बैंक सेक्टर 2.5% टूटा. रियल्टी में भी 3.28% की गिरावट रही. हालांकि IT में मजबूती रही और ये 0.94% चढ़कर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप रिकॉर्ड हाई से फिसले

मिडकैप100 ने 41,686.75 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. वहीं, स्मॉलकैप100 ने 13,079.20 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

मिडकैप 3.12% टूटा और इसके 94 शेयरों में बिकवाली रही.

वहीं, स्मॉलकैप 4.1% टूटा और इसके 94 शेयरों में बिकवाली रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 745 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 2,936 शेयरों में बिकवाली रही. 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.