Market Closing: लगातार दूसरे दिन टूटा बाजार; इंफोसिस, कोटक बैंक में बिकवाली से दबाव

भारती एयरटेल के पॉजिटिव तिमाही नतीजों से शेयर भी 0.98% उछला. वहीं, डॉमिनोज पिज्जा बनाने वाली जुबिलेंट फूड्स के तिमाही नतीजों से शेयर 3.71% चढ़ा.

Source: Canva

भारतीय बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स आज भी 62,000 के नीचे ही बंद हुआ है, बाजार पर आज मीडिया, आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों ने दबाव बनाया. इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे और इन शेयरों ने ही बाजार को नीचे की ओर खींचा.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स ने बनाया रेल कार्गो हैंडलिंग में नया रिकॉर्ड, रेलवे ने कमाए 14,000 करोड़

भारती एयरटेल के पॉजिटिव तिमाही नतीजों से शेयर भी 0.98% उछला. वहीं, डॉमिनोज पिज्जा बनाने वाली जुबिलेंट फूड्स के तिमाही नतीजों से शेयर 3.71% चढ़ा.

Also Read: Bharti Airtel Q4 Results: मुनाफे में 60% से ज्यादा का उछाल, ARPU सपाट

18 मई को SBI, GAIL और ITC के नतीजे आएंगे. 17 मई को SBI में सपाट कारोबार दिखा. GAIL का शेयर 1.34% टूटा और ITC 0.97% चढ़ा.

सेंसेक्स में 600 अंक के बीच कारोबार

सेंसेक्स आज एकदम फ्लैट 61,932 पर खुला और शुरुआत में 61,979 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. बाजार में बिकवाली का असर पूरे दिन हावी रहा और शेयर पहले हाफ में ही दिन के निचले स्तर 61,340 तक पहुंचा. दूसरे हाफ में कुछ रिकवरी हुई, लेकिन इससे बाजार की गिरावट पर खास असर नहीं पड़ा. कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 0.6% या 372 अंक टूटकर 61,560 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट

बुधवार को निफ्टी ने 18,300 से शुरुआत की और 18,309 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. पहले हाफ में बिकवाली से निफ्टी 18,115 के निचले स्तर तक पहुंचा. दूसरे हाफ में मामूली रिकवरी से निफ्टी 18,200 के लेवल के नजदीक 0.57% या 105 अंक टूटकर 18,181 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 35 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (+1.38%)

  • इंडसइंड बैंक (+1.3%)

  • ITC (+0.86%)

  • UPL (+0.74%)

  • BPCL (+0.68%)

TOP LOSERS

  • कोटक बैंक (-1.95%)

  • अपोलो हॉस्पिटल (-1.6%)

  • SBI लाइफ (-1.54%)

  • TCS (-1.52%)

  • HCL टेक (-1.48%)

मीडिया, रियल्टी सबसे ज्यादा टूटे

मिड डे तक सभी सेक्टरों में बिकवाली थी. बाजार बंद होने तक ऑटो और FMCG मामूली मजबूती के साथ बंद हुए. मीडिया 2.09% और रियल्टी 1.33% सबसे ज्यादा टूटे. IT 0.97% टूटा.

मिडकैप में बिकवाली और स्मॉलकैप में खरीदारी

बुधवार को मिडकैप 0.27% टूटा और इसके 28 शेयरों में बिकवाली रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.09% चढ़ा और इसके 25 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल बाजार में बिकवाली

BSE सेंसेक्स पर 1,717 शेयरों में खरीदारी और 1,773 शेयरों में बिकवाली रही. 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा.