Market Closing: मजबूती के साथ बाजार बंद, निफ्टी 20,000 के पार; तेल, FMCG चढ़े

बैंकिंग और तेल ने बढ़त बनाए रखी. PSU बैंक सेक्टर करीब 4.3% तक मजबूत होता दिखा. आखिरकार कारोबार हरे निशान पर बंद हुआ.

Source: BQ Prime

उतार-चढ़ाव के बीच आज बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी 20,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा, तो सेंसेक्स 67,400 के ऊपर बंद हुआ. आज की तेजी में PSU बैंक, तेल और फार्मा शेयरों का योगदान रहा. जबकि ऑटो और IT शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया.

आज मिडकैप शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली BSE मिडकैप इंडेक्स दिन के निचले स्तरों से 500 अंक रिकवर होकर 62 अंक ऊपर बंद हुआ, इंट्राडे में मिडकैप इंडेक्स 32,000 के नीचे फिसल गया था, लेकिन क्लोजिंग इस स्तर के ऊपर हुई. स्मॉलकैप इंडेक्स भी बढ़िया तेजी के साथ बंद हुआ है.

जिन्होंने बाजार को आज सहारा दिया उसमें, भारती एयरटेल, HDFC बैंक और RIL रहे. बाजार को नीचे गिराने वालों में L&T और M&M के शेयर रहे.

Also Read: आज से खुला RR काबेल का IPO, प्राइस बैंड 983-1,035 रुपये तय; क्या आपको निवेश करना चाहिए

सेंसेक्स पहुंचा 67,500 के पार

सेंसेक्स सपाट होकर 67,189 पर खुला. बाजार में शुरुआती उतार-चढ़ाव से ये 67,053 के इंट्राडे लो तक आया. हालांकि दूसरे हाफ में बढ़त से ये 67,565 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.37% या 246 अंक चढ़कर 67,467 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली हुई.

निफ्टी 20,000 के पार बंद

निफ्टी 19,990 पर खुला. बाजार में शुरुआती उतार-चढ़ाव से ये 19,944 के इंट्राडे लो तक आया. हालांकि दूसरे हाफ में खरीदारी से ये 20,097 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. निफ्टी पहली बार 20,000 के लेवल के पार बंद हुआ. कारोबार बंद होने पर निफ्टी 0.38% या 77 अंक चढ़कर 20,070 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ग्रासिम (+3.32%)

  • कोल इंडिया (+3.29%)

  • टाटा कंज्यूमर (+2.84%)

  • भारती एयरटेल (+2.78%)

  • टाइटन (+2.43%)

TOP LOSERS

  • HDFC लाइफ (-1.63%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.35%)

  • L&T (-1.27%)

  • अदाणी पोर्ट्स (-1.05%)

  • डिवीज लैब (-0.98%)

अधिकतर सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.87% चढ़ा. PSU बैंक सेक्टर में 4.23% की तेजी रही. प्राइवेट बैंक में 0.77 की बढ़त रही. मीडिया सेक्टर 1.53% उछला. हालांकि IT में 0.28% की गिरावट रही और ऑटो भी 0.46% फिसला.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

बीते दिन तेज गिरावट के बाद आज मिडकैप स्मॉलकैप में रिकवरी दिखी.

निफ्टी मिडकैप100 0.19% चढ़ा और इसके 63 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 1.02% चढ़ा और इसके 73 शेयरों में खरीदारी रही.

कैसा रहा ओवरऑल कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 2,185 शेयरों में खरीदारी और 1,466 में बिकवाली रही. 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.