भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर फोकस में रखें

गुरुवार की भारी गिरावट के बाद GIFT निफ्टी में आज 25-30 की बढ़त देखने को मिल रही है, फिलहाल ये 24,480 के इर्द-गिर्द है. इसके अलावा जापान का बाजार निक्केई बीते दो दिनों की भारी गिरावट के बाद आज संभला हुआ दिख रहा है

Source: Canva

बजट के बाद से ही भारतीय बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है, हालांकि बाजारों में रिकवरी भी अच्छी देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट्स में भी मुनाफावसूली का दौर चल रहा है, अमेरिकी बाजारों में एक तरह का रिवर्सल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को भी टेक शेयरों की पिटाई की वजह से नैस्डेक और S&P500 में बड़ी गिरावट देखने को मिली.

आज सुबह अमेरिकी फ्यचूर्स में हल्की सी मजबूती दिख रही है, थोड़ी देर पहले खुले एशियाई बाजारों में भी आज थोड़ा संभलकर शुरुआत हुई है. कमोडिटी बाजार में कच्चा तेल स्थिर है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25% पर है, डॉलर इंडेक्स 104.32 पर है.

FPIs DIIs

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 2,605.5 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,431.7 करोड़ रुपये की खरीदारी की

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में मुनाफानसूली का दौर गुरुवार को भी जारी रहा. टेक शेयरों की पिटाई के चलते नैस्डेक 161 अंकों की गिरावट के साथ 17,181.72 पर बंद हुआ, S&P500 में भी 30 अंकों की गिरावट रही, लेकिन डाओ जोंस 81 अंकों की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा. गुरुवार को मेटा और Nvidia जैसे टेक शेयरों की पिटाई अमेरिकी बाजारों पर दबाव बनाया.

गूगल की पैरेंट कंपनी का शेयर लगातार दूसरे दिन 3% से ज्यादा टूटा, लेकिन टेस्ला का शेयर गुरुवार को संभल गया. कमजोर नतीजों की वजह से गुरुवार को फोर्ड मोटर का शेयर भी 18% से ज्यादा टूटा है. नैस्डेक में 10 जुलाई से अबतक 9% तक की गिरावट आ चुकी है.

गुरुवार को अमेरिका की दूसरी तिमाही का GDP का डेटा भी आया, जो कि 2.8% था, जबकि अनुमान 2.1% का था. यानी GDP के आंकड़े अनुमान से काफी बेहतर आए हैं. बावजूद इसके इसने बाजार को सपोर्ट नहीं किया.

एशियाई बाजारों का हाल

गुरुवार की भारी गिरावट के बाद GIFT निफ्टी में आज 25-30 की बढ़त देखने को मिल रही है, फिलहाल ये 24,480 के इर्द-गिर्द है. इसके अलावा जापान का बाजार निक्केई बीते दो दिनों की भारी गिरावट के बाद आज संभला हुआ दिख रहा है, फिलहाल ये 100 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 38,000 के ऊपर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट टूटा हुआ है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 0.5% ऊपर है. कोरिया का बाजार कोस्पी 1% की तेजी दिखा रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

अमेरिका के दूसरी तिमाही के मजबूत GDP डेटा के बाद कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 82.30 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड में भी हल्की सी बढ़त है और ये 81.41 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

हालांकि सोने और चांदी की कीमतों बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को सोने का अगस्त वायदा 50 डॉलर प्रति आउंस तक गिर गया, हालांकि आज सुबह इसमें 15-18 डॉलर की तेजी देखने को मिल रही है, और ये 2,372 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का सितंबर वायदा भी 28 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर टिका हुआ है.

खबरों में शेयर

  • Mankind Pharma: कंपनी 13,630 करोड़ रुपये में भारत सीरम और वैक्सीन खरीदेगी. ये डील 3-4 महीनों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है

  • SJVN: कंपनी को पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मिजोरम सरकार से 13,497 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला

  • Texmaco Rail and Engineering: बोर्ड ने JITF अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस से जिंदल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. ये अधिग्रहण 465 करोड़ रुपये में होगा

  • Gandhar Oil Refinery: बोर्ड ने एक नई सब्सिडियरी कंपनी, गांधार लाइफसाइंसेज को शुरू करने की मंजूरी दी. नई इकाई फार्मास्यूटिकल्स और कॉस्मेटिक्स बिजनेस को चलाएगी

  • Magadh Sugar & Energy: सुदर्शन बजाज ने 31 जुलाई से CFO पद से इस्तीफा दे दिया