Narayana Murthy ने पोते को दिए 240 करोड़ रुपये के Infosys शेयर

इसके बाद नारायण मूर्ति की इंफोसिस कंपनी में कुल हिस्सेदारी 0.4% से घटकर 0.36% रह गई है.

Source: Infosys

इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) ने अपने पोते एकाग्रह रोहन मूर्ति (Ekagrah Rohan Murthy) को 240 करोड़ रुपये के इंफोसिस (Infosys) शेयर दिए.

इसके बाद 4 महीने के एकाग्रह रोहन मूर्ति के पास इंफोसिस के कुल 15 लाख शेयर हो गए हैं, जो इंफोसिस के कुल शेयरों की 0.04% हिस्सेदारी है.

वहीं नारायण मूर्ति की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 0.4% से घटकर 0.36% रह गई है. एक्सचेंज फाइलिंग को दी गई जानकारी के मुताबिक, ये ट्रांजैक्शन पूरी तरह से 'ऑफ मार्केट' ट्रांजैक्शन है.

Also Read: भारत में अच्छी बाजार शोध कंपनियों की कमी : नारायण मूर्ति

नवंबर 2023 में नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति ने अपनी पत्नी अपर्णा कृष्णन के साथ अपने बेटे के जन्म की जानकारी दी थी.

मूर्ति परिवार में एकाग्रह का आना नारायण मूर्ति के लिए तीसरे पोते की खबर है. उनकी बेटी अक्षता मूर्ति और दामाद ऋषि सुनक की दो बेटियां हैं.

14 मार्च को सुधा मूर्ति ने राज्यसभा के सदस्य की शपथ ली. इसमें उनके पति नारायण मूर्ति भी मौजूद थे.

राज्य सभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने उन्हें शपथ दिलाई. इस पर धनखड़ ने सुधा मूर्ति और उनके पति नारायण मूर्ति को इसकी बधाई दी.

सोमवार को इंफोसिस का शेयर 1.97% टूटकर 1,601.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Also Read: Padma Awards 2023: राकेश झुनझुनवाला, कुमार मंगलम बिड़ला और सुधा मूर्ति जैसे दिग्गजों को मिलेगा पद्म पुरस्कार, जानें डिटेल्स