भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं हैं. भारतीय बाजार बुधवार को लगातार 7 दिनों की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुए, आज बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं हैं. अमेरिकी बाजार भी बुधवार को तीन दिन की तेजी के बाद गिरकर बंद हुए हैं. ज्यादातर एशियाई बाजार जो गुरुवार की सुबह खुले हैं, उनमें गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.59 पर मजबूत की साथ टिका हुआ है, कच्चे तेल की कीमतों में भी हल्की सी बढ़त है और ये 73 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है, सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
अमेरिकी की वॉल स्ट्रीट जो लगातार तीन दिनों से मजबूती दिखा रहा था, बुधवार को कमजोरी के साथ बंद हुआ. टैरिफ का इकोनॉमी पर क्या असर होगा, महंगाई पर क्या असर होगा, इन्हीं सब चिंताओं के चलते अमेरिकी बाजारों पर बुधवार को दबाव देखने को मिला. राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑटो इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लागू करने के एक आदेश पर दस्तखत किए हैं, ये 25% टैरिफ 2 अप्रैल से सभी विदेशी कारों और हल्के ट्रकों पर लगाया जाएगा, जिससे ट्रेड वॉर की आग को और हवा मिली.
इस कदम से निकट भविष्य में स्थानीय ऑटोमोबाइल लागत में बढ़ोतरी होने का अनुमान है, क्योंकि ऑटो कंपनियां नई सप्लाई चेन ढूंढने और अपने उत्पादन का अधिक हिस्सा अमेरिका में ट्रांसफर करने की दौड़ में हैं. लेकिन 25% टैरिफ अमेरिकी वाहन निर्माताओं के लिए भी परेशानी का सबब है, क्योंकि उनमें से ज्यादातर अमेरिका के बाहर, खासतौर से मैक्सिको में अपने प्लांट चलाती हैं.
इसकी वजह से अमेरिका की दिग्गज ऑटो कंपनियों जनरल मोटर्स और फोर्ड मोटर के शेयर गिर गए. अमेरिका में लिस्टेड विदेशी कार कंपनियों के शेयर जैसे टोयोटा मोटर्स, होंडा मोटर और फेरारी के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली.
डाओ जोंस बुधवार को 133 अंकों की गिरकर 42,455 पर बंद हुआ, डाओ ऊपरी स्तरों से करीब 400 अंक टूटा. टेक शेयरों में सुस्ती की वजह से नैस्डैक में 373 अंकों (-2.04%) की भारी भरकम गिरावट देखने को मिली. नैस्डैक 18,000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ. S&P 500 में भी -1.12% की गिरावट रही.
एशियाई बाजारों का हाल
GIFT निफ्टी में 40-50 अंकों की गिरावट है और ये 23,500 के नीचे ट्रेड कर रहा है. इस पूरे हफ्ते तेजी के साथ कारोबार करने वाला जापान का बाजार निक्केई गुरुवार की सुबह 450 अंकों की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी सुस्ती के साथ खुला है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग की भी निगेटिव शुरुआत हुई है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी चौथाई परसेंट गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
टैरिफ का असर कच्चे तेल की कीमतों पर भी देखने को मिला, ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर के ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखा, लेकिन आज सुबह इसमें सुस्ती दिख रही है. ब्रेंट क्रूड 73.10 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है, WTI क्रूड 70 डॉलर के नीचे ही बना हुआ है. इस पूरे हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है. सोने की कीमतों पर बुधवार को दबाव देखने को मिला था, लेकिन आज सुबह इसमें 7-8 डॉलर की मजबूती है, जिसकी वजह से सोने का जून वायदा 3,060 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी वायदा 34 डॉलर प्रति आउंस के ऊफर ट्रेड कर रहा है.
खबरों में शेयर
BSE: स्टॉक एक्सचेंज कंपनी 30 मार्च को अपनी बोर्ड बैठक के दौरान बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी
Vedanta: कंपनी ने टाटा स्टील के दिग्गज राजीव कुमार को एल्युमीनियम कारोबार का CEO नियुक्त किया
MSTC: बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 4.50 रुपये का तीसरा अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया
JSW Infrastructure: कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी JSW उत्कल स्टील से 1,617 करोड़ रुपये में स्लरी पाइपलाइन कारोबार हासिल करने के लिए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट को अंतिम रूप दे दिया है. कंपनी ने नुआगांव खदानों से जगतसिंहपुर तक आयरन ओर स्लरी के ट्रांसपोर्टेशन के लिए JSW स्टील के साथ टेक-ऑर-पे समझौता भी किया है.
IRM Energy: कंपनी ने 326.84 mmscm रीगैसिफाइड लिक्विफाइड नैचुरल गैस खरीदने के लिए शेल एनर्जी इंडिया के साथ पांच साल का समझौता किया
Wipro: कंपनी ने ब्रिटेन के सबसे बड़े लॉन्ग टर्म सेविंग्स और रिटायरमेंट बिजनेस फीनिक्स ग्रुप के साथ 500 मिलियन पाउंड या 5,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 10-साल का स्ट्रैटेजिक करार हासिल किया है.
Marico: कंपनी की यूनिट, मैरिको साउथ ईस्ट एशिया कॉरपोरेशन ने वियतनाम में रेगुलेटरी मंजूरी हासिल करने के बाद ब्यूटी एक्स ज्वाइंट स्टॉक कंपनी का MSEA के साथ इंट्रा-ग्रुप विलय पूरा कर लिया है.