आज से अदाणी ग्रुप की 4 कंपनियों के सर्किट लिमिट बढ़े, ASM फ्रेमवर्क से बाहर आया NDTV

NDTV अदाणी ग्रुप की दूसरी कंपनी है जो इस महीने ASM फ्रेमवर्क से बाहर आई है. इसके पहले 1 जून को अदाणी एंटरप्राइजेज को दोनों एक्सचेंज ने ASM फ्रेमवर्क से बाहर किया था.

Source: Reuters

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों के सर्किट लिमिट में बदलाव किया है. ये कंपनियां हैं अदाणी पावर (Adani Power Ltd.), अदाणी विल्मर (Adani Wilmar Ltd.), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd.) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd.).

अब इतना है सर्किट लिमिट

दोनों एक्सचेंज ने अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी ट्रांसमिशन का सर्किट लिमिट 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया है. जबकि अदाणी पावर का सर्किट लिमिट 5% से बढ़ाकर 20% कर दिया है. रिवाज्ड प्राइस बैंड 7 जून बुधवार से लागू होंगे. प्राइस बैंड का मतलब ये हुआ कि शेयर इस लिमिट से नीचे या ऊपर मूव नहीं कर सकते.

Also Read: ग्लोबल मार्केट्स से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयरों में दिखेगी हलचल

जनवरी में घटाए थे सर्किट लिमिट

जनवरी में BSE और NSE ने अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस और अदाणी ग्रीन एनर्जी के सर्किट लिमिट घटा दिए थे. आमतौर पर एक्सचेंज ऐसा तब करते हैं जब किसी शेयर में बेहद कम समय में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव आता है. जनवरी में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी.

NSE ने कुल 172 कंपनियों के सर्किट लिमिट को रिवाइज किया है.

NDTV को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से हटाया

इसके अलावा, दोनों एक्सचेंज ने अदाणी ग्रुप की कंपनी NDTV को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से हटा दिया है, 7 जून बुधवार से ये लागू हो गया है. पिछले महीने दोनों एक्सचेंज ने NDTV को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क में डाला था. NDTV अदाणी ग्रुप की दूसरी कंपनी है जो इस महीने ASM फ्रेमवर्क से बाहर आई है. इसके पहले 1 जून को अदाणी एंटरप्राइजेज को दोनों एक्सचेंज ने ASM फ्रेमवर्क से बाहर किया था.

Also Read: SGX की चाल सपाट, 18700 के आसपास; अदाणी ग्रुप, IT शेयरों पर फोकस

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections: गौतम अदाणी ने परिवार के साथ अहमदाबाद में डाला वोट, कहा- 'भारत का भविष्य गढ़ने के लिए डालें वोट'
2 अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल के लिए हुआ करार
3 अदाणी ग्रुप फिलीपींस में निवेश की तैयारी में! राष्‍ट्रपति से मिले करण अदाणी, कहा- 25 मीटर गहरा पोर्ट बनाना चाहती है APSEZ
4 Adani Green Q4 Results: आय 9% बढ़ी, मुनाफा 21% बढ़कर ₹2,527 करोड़ हुआ
5 अदाणी ग्रुप के निवेशक हुए मालामाल, शेयरों में तेजी से वेल्थ में 60,000 करोड़ रुपये का इजाफा