भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में 70 अंकों की मजबूती है और ये फिलहाल 24,660 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई गिरावट के साथ खुला, लेकिन इसमें भी अब अच्छी रिकवरी आ चुकी है

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत काफी अच्छे हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी अच्छी हुई है. अमेरिकी फ्यचूर्स में हल्की बढ़त के साथ ट्रेड है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.91% पर स्थिर है, डॉलर इंडेक्स हल्की सुस्ती के साथ 102.42 पर है. कच्चा तेल 80 डॉलर के नीचे है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं, डाओ जोंस 97 अंकों की तेजी के साथ 40,659.76 पर बंद हुआ है. नैस्डेक में 37 अंकों की बढ़त रही है, S&P 500 में भी 11 अंकों की हल्की बढ़त रही है. पिछला हफ्ता अमेरिकी बाजारों के लिए काफी शानदार रहा है, डाओ जोंस 2.9% की मजबूती के साथ बंद हुआ है, नैस्डेक में 5% से ज्यादा की बढ़त रही है और S&P 500 में करीब 4% की मजबूती देखने को मिली है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 70 अंकों की मजबूती है और ये फिलहाल 24,660 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई गिरावट के साथ खुला, लेकिन इसमें भी अब अच्छी रिकवरी आ चुकी है, निक्केई निचले स्तरों से करीब 300 अंक रिकवर हो चुका है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.50% की मजबूती दिखा रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1.25% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट नीचे है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

चीन से डिमांड घटने की आशंका से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव है, ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है. फिलहाल ये 79.55 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड में भी सुस्ती है, ये 76.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. निवेशकों की नजरें मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव और शांतिवार्ता पर टिकी हैं. सोने और चांदी की कीमतों में हल्की बढ़त है, सोने का दिसंबर वायाद 2,540 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी का सितंबर वायदा 29 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द घूम रहा है.

खबरों में शेयर

  • Escorts Kubota: कंपनी ने ग्रीनफील्ड फैसिलिटी लगाने के लिए राज्य में भूमि अधिग्रहण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से निवेश का इरादा जताया है. कंपनी कई चरणों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निवेश के जरिए 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहती है. पूर्ण क्षमता पर सालाना प्रोडक्शन रेवेन्यू 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है

  • Hindustan Zinc, Vedanta: वेदांता ऑफर फॉर सेल में अतिरिक्त 0.29% हिस्सेदारी के लिए ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प का इस्तेमाल करेगा. वेदांता का ऑफर साइज अब कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 1.51% है.

  • SBI and PNB: कर्नाटक राज्य सरकार ने अपने उस सर्कुलर पर 15 दिनों के लिए रोक लगा दिया है, जिसमें सभी विभागों को SBI और PNB में अपने खाते बंद करने का आदेश दिया गया था.

  • बैंकों ने सरकार को चिट्ठी लिखकर मामले को सुलझाने के लिए 15 दिन का समय मांगा है.

  • KPI Green Energy: कंपनी ने QIP के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाए और QIB को 935 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.06 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं.

  • Mphasis: अरविंद विश्वनाथन तत्काल प्रभाव से CFO के रूप में मनीष दुगर की जगह लेंगे.