भारतीय बाजारों के लिए मजबूत ग्लोबल संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में 150 अंकों की तेजी है, ये 25,090 के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 1,000 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत काफी अच्छे हैं. अमेरिकी बाजार की ट्रेडिंग ने बुधवार सबको चौंका दिया, भारी गिरावट के बाद बाजार शानदार रिकवरी के साथ बंद हुए. आज सुबह यानी गुरुवार को खुले एशियाई बाजारों में दमदार तेजी है. कच्चे तेल की कीमतों में 2% की रिकवरी है और ये 70 डॉलर के ऊपर है. सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हल्की सी मजबूती के साथ 101.81 पर है, जबकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.67% पर आ चुकी है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

बुधवार को अमेरिकी बाजारों को रिटेल महंगाई के आंकड़ों का इंतजार था, जब बाजार खुले तो औंधे मुंह गिर गए, लेकिन महंगाई के आंकड़े आने के बाद बाजारों ने जबरदस्त रिकवरी दिखाई. डाओ जोंस में करीब 1,000 अंकों की रेंज में कारोबार हुआ, एक बार तो डाओ जोंस 40,000 के स्तर के नीचे भी चला गया था, लेकिन निचले स्तरों से शानदार रिकवरी के बाद डाओ जोंस 125 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. नैस्डैक में भी 2% से ज्यादा की तेजी रही, लेकिन ये तेजी Nvidia की वजह से रही, जो बुधवार को करीब 8% तक उछल गया. S&P500 में भी 1% की मजबूती देखने को मिली.

बुधवार को जारी अमेरिका के महंगाई के आंकड़े बाजार की उम्मीद के मुताबिक ही रहे हैं. अमेरिका में महंगाई साढ़े तीन साल के निचले स्तर पर चली गई है. अगस्त में रिटेल महंगाई दर 2.9% से गिरकर 2.5% रही है, जबकि अनुमान 2.6% का था.

कोर महंगाई भी अनुमान के मुताबिक 3.2% पर टिकी हुई है, हालांकि मासिक आधार पर महंगाई 0.3% बढ़ी है जबकि अनुमान 0.2% का था. इन आंकड़ों के बाद अब ये सुनिश्चित हो गया है कि 18 सितंबर को फेड ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की ही कटौती करेगा, 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती अब तस्वीर से बाहर हो चुकी है. हालांकि बाजार इसी बात से खुश नजर आए.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में बुधवार को अच्छी खासी कमजोरी थी, लेकिन गुरुवार की सुबह इनमें जबरदस्त उछाल है. ये 150 अंकों की तेजी के साथ 25,090 के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 1,000 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट मजबूत है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1% ऊपर है, जबकि कोरिया का बाजार कोस्पी 1.5% तक चढ़ा हुआ है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

3 साल के निचले स्तर तक फिसलने के बाद कच्चा तेल सुधरा है, ब्रेंट क्रूड 2% सुधरकर 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है, WTI में भी हल्की बढ़त है और ये 67.50 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द घूम रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में कोई हलचल नहीं है, सोने का दिसंबर वायदा 2,540 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी वायदा 29 डॉलर के आस-पास है.

खबरों में शेयर

  • HPCL: कंपनी ने 2,212 करोड़ रुपये की विशाखापत्तनम-रायपुर पाइपलाइन परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी है.विशाखापत्तनम रिफाइनरी मॉडर्नाइजेशन की लागत को संशोधित कर 30,609 करोड़ रुपये कर दिया है.

  • NBCC: कंपनी ने नई दिल्ली में 13.88 एकड़ भूमि पार्सल विकसित करने के लिए MTNL के साथ 1,600 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

  • Shriram Finance: कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये के इश्यू साइज और 500 करोड़ रुपये के ग्रीन शू ऑप्शन के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर सीनियर, सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड रीडिमेबल, टैक्सेबल और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर को मंजूरी दी.

  • Tata Steel: कंपनी ने पोर्ट टैलबोट में 1.25 बिलियन पाउंड की ग्रीन स्टील परियोजना के लिए यू के सरकार के साथ 500 मिलियन पाउंड के ग्रांट समझौते पर हस्ताक्षर किए. ये समझौता पोर्ट टैलबोट में एक इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस की स्थापना के लिए है. ग्रांट से 5,000 नौकरियों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी.

  • Adani Ports and Special Economic Zone: कंपनी ने गुजरात के कांडला स्थित दीनदयाल बंदरगाह पर बर्थ नंबर 13 को विकसित करने के लिए DPA के साथ एक कंसेशन एग्रीमेंट किया है.बर्थ नंबर 13 300 मीटर लंबा है और इसकी सालाना क्षमता 5.7 MMT है.