भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, इन शेयरों पर रखें नजर

GIFT निफ्टी में तेजी का रुख है, ये 90 अंकों की मजबूती के साथ 24,880 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जापान का बाजार निक्केई 300 अंकों से ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं. फेड मिनट्स से उत्साहित अमेरिकी बाजार बुधवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं, एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे है, इसमें और सुस्ती आ गई है और ये 101.15 के स्तर पर आ चुका है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.80% पर स्थिर है. कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव है, ये 77 डॉलर के नीचे फिसल गया है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों को जिस बात का इंतजार था, वो बुधवार को हो गई. फेड मिनट्स जारी हुए और उसमें उम्मीद के मुताबिक वही बातें कही गईं थी, जो बाजार सोच रहा था. फेड मिनट्स में ज्यादातर सदस्य इस बात पर सहमत हैं कि अब ब्याज दरों में कटौती करनी होगी, कई सदस्य इस पक्ष में रहे कि सितंबर में दरों में कटौती होनी चाहिए, तो कुछ सदस्यों ने तो कहा है कि जुलाई में ही रेट कट हो जाना चाहिए था.

बहरहाल ये अमेरिकी बाजारों के लिए एक पॉजिटिव संकेत है. करीब करीब सभी एनालिस्ट ये मानकर चल रहे हैं कि सितंबर में रेट कट होगा, लेकिन कितना होगा इस पर अब भी बहस चल रही है, एनालिस्ट ये भी कह रहे हैं कि 0.50% का रेट कट होना चाहिए. फेड सदस्यों ने ये भी कहा है कि महंगाई पर उनका भरोसा बढ़ रहा है और हम महंगाई को 2% तक लेकर आने में कामयाब भी होंगे.

बुधवार को डाओ जोंस 55 अंकों की बढ़त के साथ 40,890.49 पर बंद हुआ, नैस्डेक में 102 अंकों (0.50%) की बढ़त रही और S&P 500 में 23 अंकों की बढ़त देखने को मिली, ये इंट्राडे में 5630 के ऊपर भी गया. हालांकि अमेरिकी बाजारों में बहुत ज्यादा तेजी नहीं देखने को मिली, लेकिन डाओ में दिन के दौरान 250 अंकों की रेंज में कारोबार हुआ. रिकॉर्ड ऊंचाई से डाओ जोंस अब केवल 500 अंक दूर है.

फेड मिनट्स के बाद अब बाजार की नजरें आज से शुरू हो रहे जैक्सन होल सम्मेलन पर टिकी होंगी, जहां पर दुनिया भर के सेंट्रल बैंक्स के प्रमुख इकट्ठा होंगे. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल कल इस सम्मेलन में अपना भाषण देंगे, इस कमेंट्री से बाजार ये अंदाजा लगाएगा कि फेड भविष्य में क्या कदम उठाने वाला है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में तेजी का रुख है, ये 90 अंकों की मजबूती के साथ 24,880 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जापान का बाजार निक्केई 300 अंकों से ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट सुस्त है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 0.50% की मजबूती दिखा रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है, यानी एशियाई बाजारों से भी मोटा-मोटा संकेत अच्छे ही हैं.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव है, ब्रेंट क्रूड अब 76 डॉलर के नीचे फिसल गया है, और 75.80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, जो कि तीन हफ्ते का निचला स्तर है. WTI क्रूड भी 72 डॉलर के नीचे 71.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

सोने और चांदी की कीमतों पर हल्का दबाव है, सोने का दिसंबर वायदा चौथाई परसेंट की गिरावट के साथ 2,540 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द घूम रहा है, चांदी का सितंबर वायदा 29.40 डॉलर आउंस के आस-पास कारोबार कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Zomato: कंपनी 2,048 करोड़ रुपये में पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस का अधिग्रहण करेगी. पेटीएम मूवी टिकटिंग बिजनेस को यूनिट ऑर्बजेन टेक को ट्रांसफर करेगी, जिसे कंपनी 1,265 करोड़ रुपये में खरीदेगी और यूनिट वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट को जोमैटो की ओर से 784 करोड़ रुपये में खरीदा जाएगा.

  • Kalyan Jewellers: हाईडेल प्रोमोटर त्रिक्कुर सीतारमा अय्यर को 2.36% हिस्सेदारी 535 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,300 करोड़ रुपये में बेचेगी

  • IREDA: कंपनी FPO, QIP या दूसरे माध्यमों से 4,500 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर विचार कर रही है.

  • Zen Technologies:कंपनी अपना QIP लॉन्च करेगी, जिसका फ्लोर प्राइस 1,685.18 रुपये प्रति शेयर तय किया है

  • BEML: कंपनी ने रक्षा के लिए एडवांस्ड मरीन एप्लीकेशन डेवलप करने के लिए भारतीय नौसेना के साथ साझेदारी की