भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

उम्मीद से बेहतर PPI डेटा के दम पर अमेरिकी बाजार मंगलवार को अच्छी तेजी के साथ दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुए

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं. अमेरिकी बाजारों मंगलवार को एक ब्रॉड बेस्ड रैली देखने को मिली अंत में ये अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं, एशियाई बाजार उतार चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. अमेरिकी फ्यूचर्स में मिला-जुला सा कारोबार देखने को मिल रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में पांच दिनों से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लगा है. डॉलर इंडेक्स 103 के नीचे फिसलकर 102.63 पर आ चुका है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड और कमजोर होकर 3.85% पर आ गई है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

उम्मीद से बेहतर PPI डेटा के दम पर अमेरिकी बाजार मंगलवार को अच्छी तेजी के साथ दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुए. डाओ 409 अंकों की बढ़त के साथ 39,765.64 पर बंद हुआ, नैस्डेक 407 अंकों की तेजी के साथ 17,187.61 पर बंद हुआ. S&P500 भी 90 अंकों की तेजी के साथ 5,434.43 पर बंद हुआ.

उम्मीद से बेहतर थोक महंगाई

मंगलवार को अमेरिका का जुलाई PPI-परचेजिंग प्राइस इंडेक्स यानी थोक महंगाई दर का डेटा आया, जो कि अनुमान से बेहतर आया है. जुलाई का PPI 2.7% से घटकर 2.2% रहा है. मासिक आधार पर ये 0.1% जबकि अनुमान 0.2% का था, इसके अलावा कोर PPI में भी राहत मिली है. इससे बाजार के लिए अच्छी खबर है कि महंगाई में में राहत मिली है और रेट कट की संभावनाओं को और ताकत मिलेगी.

लेकिन सितंबर में रेट कट सुनिश्चित हो, इसके लिए बाजार को इंतजार है CPI यानी रिटेल महंगाई के आंकड़ों का जो आज आएंगे. अनुमान है कि ये 3% बना रह सकता है, अगर डेटा इसके नीचे रहता है तो बाजारों के लिए ये काफी पॉजिटिव रह सकता है.

महंगाई के डेटा में गिरावट पर बाजार का रिएक्शन भी दिखा, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड पहले 4% के नीचे आई फिर 3.95% के नीचे और अब ये गिरकर 3.85% पर आ चुकी है. यानी बाजार ब्याज दरों में कटौती को मानकर चल रहा है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी आज भारतीय बाजारों के लिए अच्छी मजबूती के साथ खुलने के संकेत दे रहा है, फिलहाल ये 70 अंकों की तेजी के साथ 24,230 के इर्द-गिर्द कारोबार हो रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई जोरदार उठापटक दिख रही है, सुबह 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुलकर 36,692.50 की ऊंचाई पर पहुंचकर ये 100 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.

चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी 0.5% की तेजी दिखा रहा है. हॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में भी 0.5% से ज्यादा की कमजोरी है और कोरिया का बाजार कोस्पी 0.6% ऊपर है. यानी मोटे तौर पर एशियाई बाजार थोड़ा सा उतार चढ़ाव के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार पांच दिनों से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लगा है. मंगलवार को ब्रेंट क्रूड 1.5% तक टूटा है, फिलहाल ब्रेंट क्रूड हल्की सी रिकवरी के साथ एक बार फिर 81 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड भी 78.75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है. सोने का दिसंबर वायदा में हल्की सा दबाव है, फिलहाल ये 6 डॉलर की कमजोरी के साथ 2,500 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर बना हुआ है, जबकि इंट्राडे में इसने 2,512 डॉलर का हाई बनाया है. चांदी का सितंबर वायदा 28 डॉलर के नीचे फिसल गया है, फिलहाल ये 27.75 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Vedanta, Hindustan Zinc: कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए HZL में 2.6% हिस्सेदारी बेचेगी.

  • SJVN: बोर्ड को SJVN ग्रीन एनर्जी में हिस्सेदारी कम करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई

  • Mahindra and Mahindra: कुल उत्पादन 1.2% घटकर 69,138, कुल बिक्री 2.1% बढ़कर 64,929 और कुल एक्सपोर्ट 40% घटकर 1,515 रह गया है

  • IRCTC: NCRTC के साथ एक भारत, एक टिकट के लिए करार किया है, यात्री बस, हवाई और रेल यात्रा के लिए IRCTC के प्लेटफॉर्म से टिकट बुक कर सकेंगे

  • Bombay Dyeing: कंपनी ने सुमितोमो रियल्टी के साथ मुंबई में वर्ली लैंड पार्सल की बिक्री 538 करोड़ रुपये में पूरी की