भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से शानदार संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी से भारतीय बाजारों के लिए संकेत मजबूती के हैं, ये 150 अंकों की तेजी के साथ 24,325 के ऊपर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है.

Source: Canva

स्वतंत्रता दिवस की एक दिन की छुट्टी के बाद खुलने वाले भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट्स से काफी दमदार संकेत हैं, अमेरिकी बाजारों में इस हफ्ते जबरदस्त जोश में दिखाई दे रहा हैं. आज सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स में भी बढ़त है. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी पॉजिटिव हुई है, करीब करीब सभी एशियाई बाजार अच्छी मजबूती के साथ खुले हैं.

कच्चा तेल 81 डॉलर पर सपाट है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.91% पर टिकी हुई है, डॉलर इंडेक्स हल्की कमजोरी के साथ 103.01 के लेवल पर है. यानी ग्लोबल हैंडओवर काफी अच्छा है और भारतीय बाजारों के अच्छी तेजी के साथ खुलने के संकेत भी दे रहा है.

FPIs, DIIs

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 2,595.3 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार 9वें दिन खरीदार बने रहे, घरेलू निवेशकों ने बुधवार को 2,236.2 करोड़ रुपये की खरीदार की है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

बीते तीन दिनों में डाओ जोंस में 1,200 अंकों से ज्यादा की तेजी आ चुकी है, नैस्डेक भी 5% से ज्यादा चढ़ चुका है. गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार कारोबार देखने को मिला, डाओ जोंस 555 अंकों की (1.39%) शानदार तेजी के साथ दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ. नैस्डेक में 402 अंकों (2.34%) का उछाल रहा जबकि S&P 500 में 1.61% की मजबूती देखने को मिली.

अच्छे आर्थिक आंकड़ों के दम पर तेजी

अमेरिकी बाजारों में ये तेजी कुछ दमदार आर्थिक आंकड़ों के दम पर देखने को मिल रही है, मंगलवार को अमेरिका का जुलाई PPI-परचेजिंग प्राइस इंडेक्स यानी थोक महंगाई दर का डेटा आया, जो कि अनुमान से बेहतर रहा, जुलाई का PPI 2.7% से घटकर 2.2% रहा है. मासिक आधार पर ये 0.1% जबकि अनुमान 0.2% का था.

इसके बाद बुधवार को रिटेल महंगाई के आंकड़े भी काफी बेहतर आए हैं, जुलाई में रिटेल महंगाई 3% से गिरकर 2.9% रही है. रिटेल महंगाई दर मार्च 2021 के बाद पहली बार 3% के नीचे आई है. गुरुवार को रिटेल बिक्री के आंकड़े भी अनुमान से बेहतर रहे हैं. 0.3% की बढ़त के अनुमान के मुकाबले रिटेल बिक्री 1% बढ़ी है. इन सभी आर्थिक आंकड़ों से मंदी का डर बाजार से निकल चुका है और रेट कट की संभावनाएं भी और मजबूत हुई हैं.

एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी

GIFT निफ्टी से भारतीय बाजारों के लिए संकेत मजबूती के हैं, ये 150 अंकों की तेजी के साथ 24,325 के ऊपर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 1,100 अंकों यानी 3% से भी ज्यादा की जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट हरे निशान में ट्रेड कर रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1.6% मजबूत है, कोरिया का बाजार कोस्पी करीब 2% ऊपर है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में इस हफ्ते मजबूती का ही रुख देखन को मिला है, ब्रेंट क्रूड आज सुबह हल्की सुस्ती के साथ 81 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द घूम रहा है. WTI क्रूड में भी हल्की गिरावट है और ये 76.85 डॉलर प्रति बैरल पर टिका हुआ है. सोने का दिसंबर वायदा 2490 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है, चांदी का सितंबर वायदा हल्की सुस्ती के साथ 29.32 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • SBI and PNB: कर्नाटक सरकार ने वित्तीय अनियमितताओं का हवाला देते हुए सभी विभागों को SBI, PNB में अपने खाते बंद करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार के सभी विभागों को इन बैंकों से अपनी जमा राशि और निवेश तुरंत निकालना होगा.

  • Vedanta and Hindustan Zinc: वेदांता को स्टॉक एक्सचेंज मैकेनिज्म के जरिए OFS हिंदुस्तान जिंक में 3.31% हिस्सेदारी बेचनी है. हिंदुस्तान जिंक ने 13.37 करोड़ शेयरों के लिए बिक्री का ऑफर खोला है जिसका फ्लोर प्राइस 486 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

  • Tata Steel: कंपनी ने 1,528 करोड़ रुपये में टी स्टील होल्डिंग्स में अतिरिक्त 115 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया

  • Jindal Stainless: कंपनी ने इंडोनेशिया के एक इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित अपनी निकल-पिग आयरन स्मेल्टर फैसिलिटी को चालू करने की घोषणा की है

  • Paras Defence and Space Technologies: कंपनी को L&T से इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स सिस्टम के लिए 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला