प्रोटीन ई गोव टेक (Protean eGov Tech) पर सोमवार को 20% का लोअर सर्किट लग गया. इक्विरस सिक्योरिटीज (Equirus Securities) ने शेयर को डाउनग्रेड करके SELL रेटिंग कर दी है. PAN 2.0 प्रोजेक्ट के हाथ से चले जाने के बाद कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ को लेकर आउटलुक खराब हुआ है. ब्रोकरेज ने शेयर के टारगेट प्राइस को भी 1,730 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया है.
PAN बिजनेस का रेवेन्यू में बड़ा योगदान
PAN बिजनेस प्रोटीन ई-गोव टेक्नोलॉजीज के रेवेन्यू में 50% का योगदान देता है. ये एक दशक से मुनाफे और फ्री कैश फ्लो के पीछे एक अहम फैक्टर रहा है. ये रेवेन्यू का सबसे पुराना और स्थिर माध्यम है. इक्विरस सिक्योरिटीज के मुताबिक प्रोटीन ई गोव टेक का PAN बिजनेस अब दो या तीन सालों में बंद हो जाएगा.
ब्रोकरेज को अगले दो से तीन साल में कंपनी के रेवेन्यू स्ट्रीम में 75-100% की गिरावट आने का अनुमान है. डायरेक्ट ऐप्लीकेशंस में कटौती की वजह से उसे FY27 में PAN बिजनेस के रेवेन्यू में 35% गिरावट की उम्मीद है.
जहां तक प्रोटीन ई गोव टेक के अन्य राजस्व स्रोतों का सवाल है, ONDC के रिटेल ऑर्डर वॉल्यूम्स में हाल के महीनों में गिरावट आई है. कंपनी की अपने पार्टनर्स के लिए खरीदार और विक्रेता प्रौद्योगिकी की शुरुआत भी उम्मीद के मुकाबले धीमी रही है.
इससे अगले कुछ सालों में कंपनी की टॉप लाइन पर भी दबाव पड़ेगा. दोनों सेगमेंट्स का आकलन करने के बाद इक्विरस सिक्योरिटीज ने नेट प्रॉफिट के अनुमान में 58% की भारी कटौती की है.
पिछले 12 महीनों में 22.22% की गिरावट
प्रोटीन ई गोव टेक पर सोमवार को 20% का लोअर सर्किट लगा और ये 1,143.20 रुपये/ शेयर के निचले स्तर तक पहुंच गया. दोपहर 1.30 बजे तक ये लोअर सर्किट में बना हुआ है.
शेयर में पिछले 12 महीनों के दौरान 22.22% की गिरावट देखने को मिली. दिन में अब तक शेयर का कुल ट्रेडेड वॉल्यूम इसके 30 दिन के औसत का 13 गुना रहा है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 33.47 है.
ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक कंपनी को ट्रैक करने वाले छह विश्लेषकों में से पांच ने BUY और एक ने HOLD रेटिंग रखी है.