99% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ रेमंड लाइफस्टाइल, फिर लगा लोअर सर्किट

गौतम सिंघानिया ने कंज्यूमर लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग कर एक प्‍योर-प्‍ले कंज्‍यूमर ब्रैंडेड अपैरल और टेक्‍सटाइल बिजनेस बनाया है.

Source: X@NSE

अपनी मूल कंपनी रेमंड (Raymond Ltd.) से अलग हुई रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond Lifestyle Ltd.) के शेयर की धमाकेदार एंट्री हुई है. गुरुवार को BSE पर 3,000 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुए. ये इसके बेस प्राइस1,503.3 रुपये/शेयर से 99.5% ज्‍यादा है.

वहीं NSE पर, कंपनी की लिस्टिंग 3,020 रुपये/शेयर पर हुई, जो बेस प्राइस 1,562.6 रुपये/शेयर के मुकाबले 93% ज्‍यादा है.

गौतम सिंघानिया ने कंज्यूमर लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग कर एक प्‍योर-प्‍ले कंज्‍यूमर ब्रैंडेड अपैरल और टेक्‍सटाइल बिजनेस बनाया है. डीमर्जर के बाद, रेमंड लाइफस्टाइल के चार प्रमुख सेगमेंट हैं-

  • वेडिंग एंड एथनिक वियर

  • गारमेंट्स एक्‍सपोर्ट्स

  • ब्रैंडेड अपैरल

  • टेक्‍सटाइल्‍स

हालांकि लिस्टिंग के बाद रेमंड लाइफस्‍टाइल के शेयरों में गिरावट देखी गई और इस पर लोअर सर्किट लग गया.

अलग स्‍ट्रक्‍चर, अलग स्‍ट्रैटजी

रेमंड लाइफस्टाइल को पैरें कंपनी से अलग करने के बाद शेयरहोल्‍डर्स को मूल कंपनी के 5 रुपये फेस वैल्‍यू के प्रत्येक 5 शेयरों के लिए 2 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले 4 शेयर दिए गए. डीमर्जर के बाद, रेमंड और रेमंड लाइफस्टाइल इस ग्रुप की दो लि‍स्‍टेड कंपनियां होंगी.

कंपनी ने पिछले दिनों अपने रियल एस्टेट बिजनेस को भी अलग करने का ऐलान किया था और तीन अलग अलग कंपनियों को अगले साल तक लिस्ट करने की उम्मीद जताई थी.

NDTV Profit से बातचीत करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया ने कहा था कि तीनों कंपनियों का अपना स्ट्रक्चर होगा, स्ट्रैटजी होगी और टीम होगी.

रेमंड की पहचान उसके कपड़ों से होती है, इसने खुद को होम फर्निशिंग, एथनिक वियर और स्लीपवेयर में डायवर्सिफाई किया है. सिंघानिया को उम्मीद है कि ये नई कैटेगरीज तेजी से बढ़ेंगी, जिससे नई अलग हुई कंपनी के लिए तेजी से ग्रोथ करने में मदद मिलेगी.

डीमर्जर निवेशकों के लिए बेहतर मौका 

सिंघानिया ने कहा कि डीमर्जर शेयरहोल्डर वैल्यू के लिए फायदेमंद है और निवेशकों को उनकी रूचि की कंपनियों में निवेश करने का मौका देता है.

NDTV Profit से बातचीत करते हुए सिंघानिया ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान लाइफस्टाइल बिजनेस से रेमंड की आय 8% घट गई थी, टेक्सटाइल में 18% की गिरावट देखने को मिली थी, कंपनी को सालाना 15% रेवेन्यू ग्रोथ होने का अनुमान है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा विचार है कि सालाना आय को 15% और EBITDA को 20% की दर से बढ़ना चाहिए.

कंपनी का लक्ष्य अगले 3 साल में 800-900 नए टेक्सटाइल स्टोर खोलने का है. इनकी एथनिक्स ब्रैंड अकेले इस साल लगभग 100 नए स्टोर लॉन्च करने की तैयारी में है. सिंघानिया ने कहा कि, 'हम इस क्षेत्र में बहुत उत्साहित हैं और हमारे पास विकास के कई मौके हैं, हमारा सारा फोकस इसी पर है.'

सूटिंग सेगमेंट में 60% हिस्सेदारी 

रेमंड रियल्टी टेक्सटाइल सेगमेंट की दिग्गज कंपनी है. मुंबई में स्थित ये कंपनी देश की सबसे बड़ी ऊनी कपड़ा निर्माता भी है. सूटिंग सेगमेंट में रेमंड की अकेले 60% हिस्सेदारी है. घरेलू बाजार में कंपनी की 4,000 से भी ज्यादा मल्टी-ब्रैंड आउटलेट्स और 637 रिटेल स्टोर्स हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को अमेरिका, कनाडा, यूरोप, जापान और मिडिल ईस्ट समेत दुनियाभर के 55 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है.

Also Read: 5G के बाद देश में 6G लाने की तैयारी, टेलीकॉम सेक्रेटरी बोले- विकसित भारत के सफर को मिलेगी रफ्तार