रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1:1 बोनस इश्यू के लिए 28 अक्टूबर तय की रिकॉर्ड डेट

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इसके साथ मुकेश अंबानी की कंपनी ने जरूरी बहुमत से ज्यादा के साथ बोनस इश्यू के लिए मंजूरी भी दी.

Source: PTI

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने बोनस शेयरों (Bonus Issue) के लिए 28 अक्टूबर की रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय की है. ये बोनस शेयर 1:1 के रेश्यो में जारी किए जाएंगे. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी ने जरूरी मेजोरिटी से ज्यादा के साथ बोनस इश्यू के लिए मंजूरी भी दी है.

RIL ने 29 अगस्त 2024 को अपनी सालाना आम बैठक (AGM) में 1:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया था.

लिस्टिंग के बाद छठा बोनस इश्यू

इससे पहले ये उम्मीद थी कि RIL 14 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक के दौरान बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान करेगी. हालांकि बैठक के बाद इससे जुड़ा कोई ऐलान नहीं किया गया था.

ये लिस्टिंग के बाद बिजनेस ग्रुप के लिए छठा बोनस इश्यू है. इस दशक में ये दूसरा है. BSE डेटा के मुताबिक आखिरी बोनस इश्यू को 7 सितंबर 2017 को मंजूरी दी गई थी. ये इश्यू 1:1 रेश्यो में था.

कंपनी ने पहला बोनस इश्यू FY1981 में जारी किया था. ये 3:5 रेश्यो में था. इसके बाद FY1984 में 6:10 के इश्यू और FY1988, FY2010, FY2018 में 1:1 के रेश्यो में तीन इश्यू का ऐलान किया गया था.

Q2 में कंपनी की आय में गिरावट

दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17,445 करोड़ से बढ़कर 19,323 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंपनी का आय 0.3% घटी है और ये 2,31,784 करोड़ से घटकर 2,31,535 करोड़ रुपये पर आ गई है.

कंपनी का EBITDA 0.8% बढ़ा है. अब EBITDA 38,765 करोड़ से बढ़कर 39,058 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि EBIT मार्जिन 16.7% से बढ़कर 16.9% हो गया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 11% बढ़ा, 17,445 करोड़ से बढ़कर 19,323 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.3% घटा, 2,31,784 करोड़ से घटकर 2,31,535 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.8% बढ़ा, 38,765 करोड़ से बढ़कर 39,058 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 16.7% से बढ़कर 16.9%

RIL का शेयर बुधवार को 0.75% की तेजी के साथ 2,708.15 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयर में पिछले 12 महीने के दौरान 15.53% और 1 जनवरी के बाद से 4.55% की तेजी देखने को मिली है.

Also Read: Brokerage Views: नतीजों के बाद क्‍या है RIL और HCL टेक का नया टारगेट प्राइस? अन्‍य स्‍टॉक्‍स पर भी ब्रोकरेज की राय जानिए