फंड जुटाने की कोशिश में शापूरजी पालोनजी ग्रुप; एफकॉन्स इंफ्रा लाएगी ₹7000 करोड़ का IPO

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर हेवी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन में काम करती है. कंपनी भारत में बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर है.

Source: Canva

शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) ने SEBI के पास एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हीरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है. कंपनी आर्थिक मुश्किलों का सामना करने के लिए पैसा जुटाना चाहती है.

मुंबई बेस्ड हेवी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) के IPO इश्यू में शापूरजी पलोनजी ग्रुप की हिस्सेदारी की बिक्री से 5,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल और 1,250 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू शामिल है. इस तरह कुल इश्यू साइज 7,000 करोड़ रुपये हुआ.

IPO की अहम बातें

  • कुल साइज: 7,000 करोड़ रुपये

  • ऑफर फॉर सेल (OFS): 5,750 करोड़ रुपये

  • फ्रेश इश्यू: 1,250 करोड़ रुपये

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर हेवी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन में काम करती है. कंपनी भारत में बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर है. कंपनी का कहना है कि वो दुनिया में मरीन इंफ्रास्ट्रक्चर में टॉप 10 कंपनियों में शामिल है.

ये होंगे IPO के लीड बैंकर

ICICI सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, SBI कैपिटल मार्केट, नूवामा वेल्थ मैनेजमेंट इसके लीड बैंकर्स में शामिल हैं.

DRHP में कंपनी के कामकाज की डिटेल्स हैं. इनमें कहा गया है कि शापूरजी पलोनजी ग्रुप की गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शेयरों को ऑफलोड करेगी.

कर्ज घटाने की कोशिश

ग्रुप कर्ज घटाने के लिए एसेट्स की बिक्री कर रही है. इससे इतर शापूरजी पलोनजी ग्रुप गोपालपुर पोर्ट में अपनी 56% हिस्सेदारी को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स को डायवेस्ट करने की प्रक्रिया में है.

इस साल की शुरुआत में ग्रुप ने स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी में मैजोरिटी हिस्सेदारी को रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेच दिया था. इसका मकसद भी कर्ज घटाना था.

Also Read: IPO लाने की तैयारी में बजाज हाउसिंग फाइनेंस

जरूर पढ़ें
1 IPO लाएगी फर्स्टक्राई, SEBI को दाखिल किए पेपर्स, 3,700 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
2 इंडिजीन IPO का प्राइस बैंड 430-452 रुपये तय, 6 मई को खुलेगा इश्यू
3 रेगुलेटरी फीस के तौर पर BSE चुकाएगी 165 करोड़ रुपये! शेयर 19% टूटा
4 JNK India का IPO खुला, निवेश से पहले जानें ये जरूरी जानकारी
5 ब्लैकस्टोन की कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस लाएगी IPO, ₹5,000 करोड़ जुटाने की है योजना