बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd.) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Housing Finance Ltd.) IPO लाने की तैयारी कर रही है. ये जानकारी हमारे विशेष सूत्रों ने दी है.
नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों ने बताया है कि IPO की चर्चा अभी शुरुआती दौर में है और कई निवेशक बैंक सबका मत लेने की बात कर रहे हैं.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस करीब 10 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन की उम्मीद कर रहा है और आने वाला IPO करीब 1 अरब डॉलर का हो सकता है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो IPO 2024 के अंत तक या फिर 2025 की शुरुआत में शेयर बाजार में दस्तक दे सकता है.
IPO की तैयारी भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के नियमों को देखते हुए की जा रही है. RBI के नियमों के मुताबिक, अपर लेयर नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) को नोटिफाई होने के तीन साल के अंदर एक्सचेंजों पर लिस्ट होना पड़ता है.
RBI ने सितंबर 2022 में 16 अपर लेयर NBFCs को नोटिफाई किया था, जिसमें से बजाज हाउसिंग फाइनेंस भी एक थी. इसलिए इसे 2025 तक लिस्ट होना जरूरी है.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी खबर आई थी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने RBI से लिस्ट होने के लिए अधिक समय की मांग की थी. कंपनी का कहना था कि कंपनी काफी यंग है और लिस्ट होने के लिए कम से कम 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड की जरूरत होती है.
(इस स्टोरी से संबंधित सवालों के लिए हमने बजाज फाइनेंस को मेल भेजा था. लेकिन स्टोरी पब्लिश होने तक कोई जवाब नहीं मिला था)