Market Closing: बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 33 अंक गिरकर बंद, PSU बैंक में भारी बिकवाली

बाजार मजबूती के साथ खुला. लेकिन शुरुआती 15 मिनट में ही गिरावट आ गई. दिनभर बाजार ने जब भी संभलने की कोशिश की, मूनाफावसूली शुरू हो जाती थी. आखिर में सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर और निफ्टी अंक 33 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Envato

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार सपाट होकर बंद हुआ. हालांकि ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव थे. शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में अच्छी खासी तेजी रही थी. वहीं हफ्ते के पहले दिन एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा था.

इन संकेतों के चलते बाजार मजबूती के साथ खुला. लेकिन शुरुआती 15 मिनट में ही गिरावट आ गई. दिन में बाजार में जब भी उछाल आया, मूनाफावसूली शुरू हो जाती थी. आखिर में सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर और निफ्टी अंक 33 अंक गिरकर बंद हुआ.

सोमवार को दिग्गजों से ज्यादा पिटाई मिडकैप, स्मॉलकैप और कैश के शेयरों में आई. निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.54% तो निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 1.5% गिरकर बंद हुआ.

बाजार में सोमवार को बिकवाली के पीछे दो अहम वजहें थीं.

1. RBI ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग को लेकर नई ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी की है. उसके मुताबिक सभी मौजूदा और नए प्रोजेक्ट्स लोन पर 5% सामान्य प्रॉविजन होना चाहिए. RBI की नई गाइडलाइंस 'कंस्ट्रक्शन फेज वाले प्रोजेक्ट्स के लिए है. ये गाइडलाइंस बैंक और नॉन-बैंकिंग लेंडर्स सभी पर लागू है. इसके चलते सरकारी बैंकों के शेयरों में भारी गिरावट आई. निफ्टी PSU इंडेक्स 3.5% से ज्यादा गिरा. वहीं पावर फाइनेंस जैसे REC, PFC और IREDA करीब 9% तक गिरे.

2. उद्योगपति हर्ष गोयनका ने शनिवार को ट्वीट करके मिडकैप, स्मॉलकैप में घोटाले की आशंका जताई थी. उन्होंने मार्केट रेगुलेटर SEBI और वित्त मंत्रालय से इस मामले में एक्शन लेने की अपील की थी. उन्होंने कहा थी कि इससे हर्षद मेहता या केतन पारेख जैसा दौर वापस आ जाएगा. बाजार में इससे भी नेगेटिव सेंटिमेंट आ गया.

RBI की प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग को लेकर नई ड्राफ्ट गाइडलाइंस की वजह से बैंकों और पावर फाइनेंसर्स के शेयर पिटे. PFC का शेयर 8.95% गिरकर 437 रुपये पर बंद हुआ. REC 7.46% की गिरावट के साथ 516 रुपये पर पहुंच गया.

बैंकों की बात करें तो PNB 6.41% गिरकर 127 रुपये पर बंद हुआ. केनरा बैंक 5.38% की गिरावट के साथ 592 रुपये पर पहुंचा. Q4 नतीजों के बाद टाइटन 7.07% गिरकर 3,284 रुपये पर बंद हुआ.

दूसरी तरफ मजबूत Q4 नतीजों, अच्छी सेल और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट के बाद गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 10.48% चढ़कर 2,839 रुपये पर बंद हुआ. अच्छे नतीजों के बाद ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 6.60% की तेजी के साथ 5,058 रुपये पर पहुंचा. कोटक महिंद्रा बैंक 5.02% चढ़कर 1,624 रुपये पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.54% की गिरावट

TOP LOSERS

  • BHEL (-5.31%)

  • पेटीएम (-5.00%)

  • जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (-4.75%)

  • अपोलो टायर्स (-4.20%)

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (-4.13%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.50% की गिरावट दिखी

TOP LOSERS

  • मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (-8.25%)

  • गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (-5.05%)

  • फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (-5.05%)

  • रामकृष्ण फोर्जिंग्स (-5.04%)

  • हिमाद्रि स्पेशिएलिटी केमिकल (-4.99%)

सेंसेक्स 73,800 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 74,197 पर खुला. कारोबार में ये 74,359 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.02% या 17 अंक चढ़कर 73,895 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,500 के नीचे बंद

निफ्टी 22,561 पर खुला. ये 22,409 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.15% या 33 अंक की गिरावट के साथ 22,443 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ब्रिटानिया (+6.60%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (+5.02%)

  • TCS (+2.05%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (+1.80%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+1.55%)

TOP LOSERS

  • टाइटन (-7.07%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-4.05%)

  • कोल इंडिया (-3.07%)

  • BPCL (-2.89%)

  • SBI (-2.64%)

ज्यादातर सेक्टर गिरावट के साथ बंद

PSU बैंक 3.66% गिरा. ऑयल और गैस शेयर 1.75% टूटे. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.55% की गिरावट आई. बैंक निफ्टी 0.06% लुढ़का. वहीं निफ्टी रियल्टी में 2.76% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,295 शेयर चढ़े और 2,626 शेयर टूटे. 172 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.