Market Closing: बाजार में गिरावट जारी, निफ्टी 200 से ज्यादा अंक गिरकर बंद; मिडकैप, स्मॉलकैप बुरी तरह टूटे

अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार बढ़त के साथ खुला था. लेकिन सुबह 10.30 बजे के बाद फिसल गया. फिर पूरे दिन गिरावट बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 638 और निफ्टी 219 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार के लिए ग्लोबल संकेत दमदार थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए थे. एशियाई बाजारों में भी सुबह अच्छी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. जापान का बाजार निक्केई करीब 800 अंकों के उछाल यानी 2% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 0.75% की तेजी दिखा रहा था. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 0.85% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था.

इन संकेतों के दम पर हमारे बाजार बढ़त के साथ खुले, लेकिन सुबह 10.30 बजे के बाद बाजार फिसल गया. फिर पूरे दिन गिरावट बनी रही. दिन बढ़ने के साथ गिरावट बढ़ती ही गई. आखिर में सेंसेक्स 638 और निफ्टी 219 अंक गिरकर बंद हुआ.

हफ्ते के पहले दिन दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों की धुनाई ज्यादा हुई. यहां निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की. निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 2% और निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 2.75% गिरकर बंद हुआ.

भारतीय बाजार में गिरावट क्यों नहीं थम रही है?

  • FIIs को भारत के बाजारों का वैल्युएशन महंगा लगने लगा है

  • FIIs पैसा निकालकर दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स में लगा रहे हैं

  • भारत के मुकाबले चीन के शेयर बाजार काफी सस्ते हैं

  • विदेशी निवेश का बड़ा हिस्सा चीन के बाजार में जा रहा है

  • चीन के बाजार बीते एक महीने में 25-26% तक चढ़ चुके हैं

  • स्टिमुलस से चीन की इकोनॉमी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

  • इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव से कच्चा तेल मजबूत हुआ

  • कच्चा तेल मजबूत होने से भी भारतीय बाजारों पर दबाव पड़ता है

चौतरफा गिरावट

बाजार में हैवीवेट्स से ज्यादा मिडकैप, स्मॉलकैप में गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप, स्मॉलकैप 2% से ज्यादा टूटे.

IT को छोड़कर सोमवार के दिन बाजार में हर जगह गिरावट रही. निफ्टी बैंक करीब 2% टूटा. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा सभी लुढ़के. कच्चे तेल में तेजी के बाद ऑयल एंड गैस और एनर्जी में 2% से अधिक की गिरावट रही.

रेलवे शेयरों में भी बड़ी गिरावट रही. RVNL, RITES, IRFC 9% से ज्यादा तक टूटे. डिफेंस शेयरों पर भी दबाव कायम रहा. कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, BEML 5% से ज्यादा तक लुढ़के. सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट रही. PFC, BHEL, NTPC 5% से ज्यादा तक टूटे.

मिडकैप, स्मॉलकैप में भारी गिरावट

निफ्टी मिडकैप-100 2.01% गिरा

TOP LOSERS

  • RVNL (-8.80%)

  • वोडाफोन आइडिया (-6.54%)

  • फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (-6.51%)

  • HUDCO (-6.48%)

  • SJVN (-6.45%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 2.75% की गिरावट

TOP LOSERS

  • गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (-7.03%)

  • एजिस लॉजिस्टिक्स (-6.84%)

  • HFCL (-6.84%)

  • गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (-6.61%)

  • RITES (-6.56%)

सेंसेक्स 81,100 के नीचे बंद

सेंसेक्स 81,927 पर खुला. दिन में ये 80,726 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.78% या 638 अंक गिरकर 81,050 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,800 के नीचे बंद

निफ्टी 25,084 पर खुला. दिन में ये 24,694 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.87% या 219 अंक गिरकर 24,796 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 40 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ट्रेंट (+1.86%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+1.48%)

  • भारती एयरटेल (+1.32%)

  • ITC (+1.28%)

  • बजाज फाइनेंस (+0.67%)

TOP LOSERS

  • BEL (-3.54%)

  • कोल इंडिया (-3.18%)

  • NTPC (-3.10%)

  • पावर ग्रिड (-2.94%)

  • SBI (-2.84%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा मीडिया 3.65% गिरा. PSU बैंक में 3.31% की गिरावट दिखी. वहीं एनर्जी 2.47% गिरा. ऑयल एंड गैस में 2.27% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 636 शेयर चढ़े और 3,422 शेयर टूटे. 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.