Market Closing: लगातार 5वें दिन टूटा बाजार, निफ्टी 5 महीने के निचले स्तर पर; तीन दिन में 20 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

बाजार गिरावट के साथ खुला था. दिन गुजरने के साथ बाजार में गिरावट बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 984 और निफ्टी 324 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Envato

भारतीय बाजारों में पिछले हफ्ते शुरू हुई मारकाट लगातार पांचवें दिन भी जारी रही. बीते पांच ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 2.7% तक टूट चुका है. आज निफ्टी पांच महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है. बुधवार को खराब ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार गिरावट के साथ खुला था. दिन गुजरने के साथ बाजार में गिरावट बढ़ी.

आखिर में सेंसेक्स 984 और निफ्टी 324 अंक गिरकर बंद हुआ. वॉलिटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX भी आज 5% के ऊपर बंद हुआ. आज बैंकिंग इंडेक्स 1,000 अंक से ज्यादा टूट गया, आज निफ्टी बैंक की आखिरी वीकली एक्सपायरी भी थी.

इस हफ्ते 20 लाख करोड़ मार्केट कैप साफ

इस हफ्ते अबतक BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 9 लाख करोड़ रुपये घटा है, इन तीन दिनों के ट्रेडिंग सेशन में BSE लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट 20 लाख करोड़ साफ हो चुका है. निफ्टी की कंपनियों ने आज 2.5 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप गंवाई है.

क्यों गिर रहा है बाजार? 

FPIs की बिकवाली जारी

  • लगातार 32वें दिन FPI की बिकवाली जारी रही

  • नवंबर में अबतक करीब 24,000 करोड़ का आउटफ्लो

  • अक्टूबर में FPIs ने 1.14 लाख करोड़ रुपये निकाले थे

  • चीन ने हाल ही में नए स्टिमुलस पैकेज का ऐलान किया

  • भारत के महंगे वैल्युएशन से निवेशक चीन की ओर मुड़े

कमजोर रुपया, मजबूत डॉलर

  • डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है

  • डॉलर इंडेक्स में लगातार मजबूती, 106 के करीब

  • US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.4% के ऊपर है

  • यील्ड बढ़ने से ब्याज दरें जल्द घटने की संभावना नहीं

  • इमर्जिंग मार्केट्स से पैसा निकलकर US जा रहा है

रिटेल महंगाई की चिंता

  • अक्टूबर में में रिटेल महंगाई 14 महीने की ऊंचाई पर

  • अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 6.21% पर पहुंची

  • साल में पहली बार रिटेल महंगाई 6% के पार निकली

  • महंगाई बढ़ने से बाजार का सेंटीमेंट भी खराब हुआ

  • महंगाई बढ़ने से रेट कट की संभावना को धक्का लगा

  • रुपये की कमजोरी ने महंगाई में आग में घी काम किया

चौतरफा गिरावट

बाजार में आज चौतरफा गिरावट रही. सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरे. सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी में देखने को मिली. निफ्टी रियल्टी 3% से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. सनटेक रियल्टी और प्रेस्टीज एस्टेट्स 4% से ज्यादा लुढ़के.

निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो भी 2% से ज्यादा गिरे. बैंक शेयरों की बात करें तो SBI, PNB, HDFC बैंक, ICICI बैंक सभी लुढ़के. ऑटो की ओर देखें तो हीरो मोटोकॉर्प 4% और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3% से ज्यादा टूटा.

रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव जारी रहा. मिडकैप, स्मॉलकैप भी 2% से ज्यादा टूटे.

सेंसेक्स 77,700 के नीचे बंद

सेंसेक्स 78,495 पर खुला. दिन में ये 77,533 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.25% या 984 अंक गिरकर 77,691 अंक पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली रही.

निफ्टी 23,600 के नीचे बंद

निफ्टी 23,822 पर खुला. दिन में ये 23,510 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.36% या 324 अंक गिरकर 23,559 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 44 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ब्रिटानिया (+0.40%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+0.35%)

  • टाटा मोटर्स (+0.25%)

  • एशियन पेंट्स (+0.13%)

  • NTPC (+0.04%)

TOP LOSERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (-4.21%)

  • M&M (-3.47%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-3.40%)

  • टाटा स्टील (-3.11%)

  • आयशर मोटर्स (-2.94%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. रियल्टी 3.17% गिरा. PSU बैंक में 3.08% की गिरावट दिखी. मेटल 2.66% लुढ़का. वहीं निफ्टी बैंक में 2.09% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 668 शेयर चढ़े और 3,301 शेयर टूटे. 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.