अगले 5 साल में सेंसेक्स जाएगा 1 लाख के पार; इंफ्रा, सीमेंट, स्टील, ऑटो, बैंकिंग में दिखेगी अच्छी तेजी: आनंद राठी

आनंद राठी ने बातचीत के दौरान कहा कि भारत के इक्विटी बाजार कई साल तक तेजी में रहेंगे. उनके मुताबिक, बाजार में 12-15% की एवरेज ग्रोथ देखने को मिलेगी.

Source: BQ Prime

भारतीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए. बाजार में आगे आने वाले दिनों में क्या होने वाला है. इस पर आनंद राठी वेल्थ के फाउंडर और चेयरमैन आनंद राठी से BQ Prime हिंदी ने बात की. आनंद राठी ने कहा कि भारत के इक्विटी बाजार में ये तेजी कई साल तक चलती रहेगी. उनके मुताबिक, बाजार में 12-15% की औसत ग्रोथ देखने को मिलेगी.

भारत की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत: आनंद राठी

राठी ने कहा कि 'निवेशकों को सही सलाह देकर फायदा पहुंचाना मकसद है. सेंसेक्स 5 साल में 1 लाख के भी पार जाएगा. भारत की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है. पहले के जमाने में ट्रेडिंग और सेटलमेंट काफी मुश्किल था. 1994 से 2004 तक बाजार में कई रिफॉर्म्स हुए. सिस्टम बेहतर होने से करोड़ों निवेशक बाजार से जुड़े हैं. अगले 25 साल में 30-40% जनता, शेयर बाजार से जुड़ेगी. देश में सेविंग बढ़ रही है और निवेश का तरीका बदल रहा है.'

अगले 10 साल भारत के लिए स्वर्णिम काल: आनंद राठी

आनंद राठी आगे कहते हैं कि 'अगले 10 साल भारत के लिए स्वर्णिम काल होंगे. ग्लोबल दिक्कतों का असर हर इकोनॉमी पर होता है. मैन्युफैक्चरिंग पर सरकार के जोर लगाने से फायदा होगा. इंफ्रा डेवलपमेंट की वजह से लॉजिस्टिक कॉस्ट काफी कम हुई है. भारत में टूरिज्म सेक्टर में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. रिटेल निवेशकों को हर महीने या तिमाही में रेगुलर निवेश करना चाहिए. जिस देश में अर्निंग ग्रोथ अच्छी होगी, वहां निवेश आएगा. घरेलू निवेशकों का निवेश बढ़ने से बाजार को सपोर्ट मिला है.'

Also Read: ये हैं सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्‍टॉक , क्यों फायदे का सौदा हैं ऐसे शेयर

क्या करें निवेशक?

आनंद राठी ने कहा कि 'अब हर निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहता है. रिटेल निवेशकों को म्यूचुअल फंड्स के जरिए निवेश करना चाहिए. इंफ्रा, सीमेंट और स्टील सेक्टर में अच्छी तेजी की उम्मीद है. ऑटोमोबाइल, बैंकिंग-NBFC सेक्टर में भी अच्छी ग्रोथ रहेगी. कैपिटल गुड्स सेगमेंट में निवेश का नया साइकिल शुरू हो रहा है. लॉन्ग टर्म में IT सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करेगा. भारत के घरेलू बिजनेस को भी IT सर्विसेज की काफी जरूरत है.'

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 'हमारे देश के बिजनेस, हमारी इकोनॉमी की सबसे बड़ी ताकत हैं. पिछले 8-10 साल में देश में कई बड़े रिफॉर्म हुए हैं. GST और बैंकिंग सेक्टर में काफी बड़े बदलाव आए हैं. अगले 25 साल में देश काफी तेजी से आगे बढ़ेगा.'

Also Read: सोशल मीडिया और SMS से शेयर बाजार में करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश, SEBI ने जारी की चेतावनी