30 साल की उम्र में शुरू कर रहे हैं SIP? हर महीने 5,000 या 10,000 रुपये जमा करने पर इतना बनेगा रिटायरमेंट फंड

रिटायरमेंट प्लानिंग में कुछ सालों तक लगातार निवेश की जरूरत पड़ती है. जल्दी शुरू करने पर आपको ठीक-ठाक कॉर्पस बनाने में मदद मिल सकती है.

Source: Canva

म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आपके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई और लंबी अवधि में पोर्टफोलियो बनाने के लिए सबसे असरदार रणनीतियों में से एक है. रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) में कुछ सालों तक लगातार निवेश की जरूरत पड़ती है. जल्दी शुरू करने पर आपको ठीक-ठाक कॉर्पस बनाने में मदद मिल सकती है.

अगर आप हर महीने नियमित निवेश के साथ रिटायरमेंट फंड बनाने की सोच रहे हैं तो SIP एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है. जल्दी शुरुआत करने से आपको भविष्य सुनहरा बनाने में मदद मिल सकती है.

कितना समय होगा?

निवेश की लंबी अवधि आपको कंपाउंड ब्याज दर का फायदा उठाने में मदद करती है. 30 साल की उम्र में कुछ सालों के शुरुआती करियर के बाद व्यक्ति एक अच्छी जिंदगी जीना शुरू कर देता है.

60 साल की रिटायरमेंट की उम्र मानते हुए, SIP योजना में पैसा लगाने वाले निवेशक के पास रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए कम से कम 30 साल होंगे. लगातार निवेश के साथ आप एक बड़ा फंड बना सकते हैं और रिटायर होने तक करोड़पति बन सकते हैं.

देखें पूरा कैलकुलेशन

आइए इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं कि अगर आप हर महीने केवल 5,000 रुपये और 10,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आपकी संपत्ति कैसे बढ़ेगी.

म्यूचुअल फंड SIP में 12% की सालाना ब्याज दर मानते हुए अगर आप 30 सालों के लिए हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो कुल राशि 1.5 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी. यहां डिटेल में बताते हैं:

  • कुल निवेश राशि: 18,00,000 रुपये

  • अनुमानित रिटर्न: 1.36 करोड़ रुपये

  • अंतिम कॉर्पस वैल्यू: 1.54 करोड़ रुपये

इसी तरह 12% सालाना रिटर्न पर 10,000 रुपये मासिक SIP कितना अंतर ला सकता है? आइए देखते हैं.

  • कुल निवेश राशि: 36,00,000 रुपये

  • अनुमानित रिटर्न: 2.72 करोड़ रुपये

  • अंतिम कॉर्पस वैल्यू: 3.08 करोड़ रुपये

इसका मतलब ये है कि SIP की राशि में 5,000 रुपये और बढ़ाने से 30 साल की अवधि में रिटायरमेंट कॉर्पस की वैल्यू दोगुनी हो सकता है. हालांकि बाजार की स्थितियों के आधार पर रिटर्न में उतार-चढ़ाव हो सकता है.

Also Read: 5 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले रिटायरमेंट प्लान, रेगुलर SIP से कितना होगा फायदा?