भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत शानदार, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

बुधवार को जेरोम पॉवेल के संसद में दिए गए दूसरे भाषण ने अमेरिकी बाजारों में नई जान फूंक दी है. पहले दिन पॉवेल के भाषण को अमेरिकी बाजार डीकोड नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरे दिन का भाषण ज्यादा साफ संकेतों से भरा था.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत काफी अच्छे हैं. अमेरिकी बाजारों में लगातार छठे दिन नए रिकॉर्ड बने हैं. S&P500 और नैस्डेक दोनों ने नए ऐतिहासिक स्तरों को छुआ है.हालांकि डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स में गुरुवार की सुबह हल्की सुबह के साथ ट्रेड होता दिख रहा है. एशियाई बाजारों में जबरदस्त मजबूती है. कच्चा तेल एक बार फिर 85 डॉलर के पार निकल गया है. डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे बना हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4.28% पर फ्लैट है.

FPIs, DIIs

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे दिन भारतीय बाजार में खरीदारी की है, FPIs ने बुधवार को 584 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 1,416.4 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

अमेरिकी बाजारों का हाल

बुधवार को जेरोम पॉवेल के संसद में दिए गए दूसरे भाषण ने अमेरिकी बाजारों में नई जान फूंक दी है. पहले दिन पॉवेल के भाषण को अमेरिकी बाजार डीकोड नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरे दिन का भाषण ज्यादा साफ संकेतों से भरा था. डाओ जोंस 429 अंकों की तेजी (+1.09%) के साथ 39,721.36 पर बंद हुआ. S&P500 और नैस्डेक दोनों ने लगातार छठे दिन नए रिकॉर्ड बनाए. बुधवार को S&P 500 पहली बार 5,600 के ऊपर बंद हुआ. इसमें 57 अंकों की तेजी थी और ये 5,633.91 पर बंद हुआ. नैस्डेक ने भी 1% की मजबूती के साथ 18,645.97 पर रिकॉर्ड क्लोजिंग दी है. Nvidia और Apple समेत बाकी टेक शेयरों में आई तेजी की वजह से भी नैस्डेक को थोड़ा सपोर्ट जरूर मिला.

जेरोम पॉवेल के बयान से बाजार दौड़े

बुधवार को संसद के अपने दूसरे दिन के भाषण में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों में जल्द कटौती के साफ संकेत दिए हैं. पॉवेल ने कहा कि 'हम पालिसी को रेस्ट्रिक्टिव मानते हैं, महंगाई को लेकर और ज्यादा भरोसा चाहते हैं, फेड ने महंगाई पर बहुत काम किया है, हमें भरोसा चाहिए कि महंगाई कम हो रही है, लेकिन फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों को कम करने पर विचार करने के लिए महंगाई को अपने 2% लक्ष्य पर लौटने की जरूरत नहीं है, इतना लंबा इंतजार करने से अर्थव्यवस्था को मंदी में धकेलने का जोखिम पैदा होगा'. पॉवेल ने साफ कहा कि महंगाई को 2% तक कम करने के चक्कर में देश में मंदी या बेरोजगारी में बढ़ाने की जरूरत नहीं है.

जेरोम पॉवेल के इस साफ संकेत से अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त मजबूती देखने को मिली. आज अमेरिका के रिटेल महंगाई दर के आंकड़े भी आएंगे. इस पर भी बाजार की नजरें टिकी होंगी.इसके अलावा डेल्टा कॉर्प और पेप्सिको के नतीजे भी आज जारी होंगे.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी 50 अंकों की मजबूती के साथ 24,400 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई आज फिर से तेजी के मूड में है, फिलहाल ये 400 अंकों (+1%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी करीब 1% की मजबूती दिखा रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 260 अंकों से ज्यादा (+1.56%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी 1% ऊपर है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

डॉलर की सुस्ती ने कच्चे तेल की कीमतों को ताकत दी है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1% की मजबूती के साथ 85.80 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड भी करीब इतनी ही तेजी के साथ 82.80 डॉलर प्रति बैरल पर है. आज आने वाले महंगाई के आंकड़ों पर भी कच्चे तेल की नजर रहेगी.

सोने की कीमतों में अच्छी तेजी है, बुधवार को सोने के अगस्त वायदा में करीब 10 डॉलर की मजबूती देखने को मिली, फिलहाल ये हल्की सी तेजी के साथ 2,380.80 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी के भाव 31 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर सपाट हैं.

खबरों में शेयर

  • Asian Paints: कंपनी ने पूरे पोर्टफोलियो में कीमतों में लगभग 1% की बढ़ोतरी की पुष्टि की है, जो 22 जुलाई से प्रभावी हो जाएगी.

  • IRCTC: कंपनी, DMRC और CRIS ने दिल्ली NCR क्षेत्र में मुख्य लाइन रेलवे और मेट्रो यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 'वन इंडिया - वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए आपस में करार किया है.

  • Sula Vineyards: पहली तिमाही में आय सालाना 9.7% बढ़कर 130 करोड़ रुपये रही, वाइन टूरिज्म आय 11.3 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 2.5% कम है. खुद के ब्रैंड की आय 2.7% बढ़कर 104.4 करोड़ रुपये रही.

  • Power Grid Corporation: कंपनी FY2024-25 के दौरान अपनी मौजूदा उधार सीमा को 12,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15,000 करोड़ रुपये करेगी. बोर्ड ने बुधवार को एक बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी.

  • Bajaj Healthcare: कंपनी ने प्रेफरेंशियल इश्यू जारी कर के 137 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी.