आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या कहते हैं ग्लोबल संकेत; किन शेयरों पर रखें नजर?

GIFT निफ्टी में 10-15 अंकों बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है, फिलहाल ये 25,300 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है. लंबी छुट्टी के बाद खुले जापान के बाजार निक्केई ने जबरदस्त दौड़ लगाई है, इसमें 650 अंकों या 1.5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है.

Source: Canva

सोमवार को भारतीय बाजारों में हुई जोरदार खरीदारी आज मंगलवार को भी जारी रह सकती है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट्स से तेजी के संकेत मिल रहे हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. GIFT निफ्टी की पॉजिटिव शुरुआत हुई है, मंगलवार की सुबह खुले ज्यादातर एशियाई बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी दिख रही है. हालांकि महंगाई के मोर्चे पर थोड़ा झटका जरूर लगा है, देखना होगा कि बाजार इसको किस तरह पचा पाता है, लेकिन कुल मिलाकर देखें तो ग्लोबल सेटअप भारतीय बाजार के लियए लिहाज से अच्छा है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

सोमवार को डाओ जोंस ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है, डाओ ने पहली बार 43,000 का स्तर पार किया इसके ऊपर ही क्लोजिंग भी हुई है. डाओ ने सोमवार को 201 अंकों की तेजी के साथ 43,139 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. S&P500 ने भी सोमवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है. IT शेयरों में तेजी के दम पर नैस्डैक में भी दमदार तेजी देखने को मिली. नैस्डैक में 160 अंकों का उछाल देखने को मिला है.

Nvidia का शेयर सोमवार को 2.5% उछलकर बंद हुआ है, इसका मार्केट कैप अब 3.4 लाख करोड़ डॉलर हो गया है, एप्पल में भी अच्छी तेजी रही है, एप्पल का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ डॉलर है. आज अमेरिकी बाजार की नजरें कुछ दिग्गज बैंकों के नतीजों पर रहेगी, जिनमें बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप और गोल्डमैन सैक्स शामिल हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 10-15 अंकों बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है, फिलहाल ये 25,300 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है. लंबी छुट्टी के बाद खुले जापान के बाजार निक्केई ने जबरदस्त दौड़ लगाई है, इसमें 650 अंकों या 1.5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में भी चौथाई परसेंट की सुस्ती दिख रही है. कोरिया का बाजार कोस्पी हल्की बढ़त के साथ ट्रेड रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दिख रही है. ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर के नीचे फिसल चुका है. मंगलवार की सुबह इसमें 3% से ज्यादा की गिरावट दिखाई दे रही है. WTI क्रूड भी 72 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है. OPEC+ ने लगातार तीसरी बार ग्लोबल डिमांड आउटलुक में कटौती की है, जिसकी वजह से कच्चे तेल की कीमतों पर ये दबाव देखने को मिल रहा है. इसके अलावा सोने और चांदी की कीमतों की चमक भी थोड़ी फीकी पड़ती नजर आई है. सोना वायदा 2,668 डॉलर प्रति आउंस पर टिका हुआ है. जबकि चांदी 31.45 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द घूम रही है.

खबरों में शेयर

  • Hyundai Motor India: आज से कंपनी का IPO लॉन्च हो रहा है. इसका प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर है. 27,870 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह से OFS है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

  • Garuda Construction and Engineering: आज कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग है. 264.1 करोड़ रुपये का IPO 7.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जिसमें गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 9.03 गुना, QIBs का हिस्सा 1.24 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 10.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

  • Adani Energy Solutions: अपने तिमाही अपडेट में कंपनी ने घोषणा की कि इसकी सिस्टम उपलब्धता 99.7% थी, इसकी प्रोजेक्ट पाइपलाइन कुल 27,300 करोड़ रुपये थी, और इसका कुल ट्रांसमिशन नेटवर्क 23,269 CKM तक फैला हुआ था.

  • Can Fin Homes: कंपनी निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके 4,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करने की योजना बना रही है.

  • Honeywell Automation: कंपनी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है.