भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार दमदार और रिकॉर्ड ब्रेकिंग तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए हैं, आज सुबह भी अमेरिकी फ्यूचर्स में हरे निशान में कारोबार होता दिख रहा है. लेकिन, एशियाई बाजारों में चौतरफा सुस्ती है. कच्चा तेल 74 डॉलर के नीचे फिसल गया है. सोना और चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद अपनी चमक खो चुके हैं. बिटक्वाइन पर भी नजर रखनी चाहिए, जो पहली बार 80,000 डॉलर के पार निकल चुका है. डॉलर इंडेक्स 104.98 पर है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% के स्तर पर बनी हुई है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में दमदार तेजी देखने को मिली और नए-नए रिकॉर्ड भी बने. डाओ जोंस पहली बार 44,000 के ऊपर गया. अंत में ये 260 अंकों की मजबूती के साथ 43,988.99 पर बंद हुआ. नैस्डैक में 17 अंकों की बढ़त रही और S&P 500 भी पहली बार इंट्राडे में 6,000 के पार गया. स्मॉलकैप शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे रसल2000 भी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ.
शुक्रवार को अमेरिका के कंज्यूमर सेंटीमेंट के आंकड़े उम्मीद से अच्छे आए थे. शुक्रवार को टेस्ला का शेयर 8% उछल गया, इससे टेस्ला 1 ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गई . पिछले हफ्ते अमेरिका में दो बड़े ट्रिगर थे, दोनों की अमेरिकी बाजारों के लिए अच्छे साबित हुए. ट्रंप का जीतना और फेड की चौथाई परसेंट की रेट कटौती से अमेरिकी बाजार पिछले हफ्ते करीब 5% की बढ़त के साथ बंद हुए.
एशियाई बाजारों के हाल
GIFT निफ्टी में करीब 90 अंकों की सुस्ती दिख रही है और ये 24,100 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में सुस्ती का आलम है. जापान का बाजार निक्केई आज भी हल्की सुस्ती के साथ खुला है. चीन के स्टिमुलस से बाजारों को कुछ ज्यादा ही जो पूरी नहीं हुई, इसलिए चीन और हॉन्ग कॉन्ग के बाजारों पर दिख भी रहा है. चीन के बाजार चौथाई परसेंट सुस्ती के साथ खुले हैं. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 2% टूटा हुआ है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 1% की कमजोरी के साथ खुला है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई है, ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 74 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. WTI क्रूड भी 70 डॉलर के इर्द-गिर्द घूम रहा है. अमेरिका में एक तूफान की वजह से ऐसा लगा था कि सप्लाई में दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन तूफान का खतरा कम होने से कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी आ गई. चीन की तरफ से दिए गए स्टिमुलस से भी बाजार को निराशा हाथ लगी है.
इधर सोना और चांदी भी लगातार टूट रहे हैं. कॉमेक्स पर सोने का जनवरी वायदा 14 डॉलर से ज्यादा गिरा हुआ है और 2,680 डॉलर प्रति आउंस के आस-पास ट्रेड कर रहा है. चांदी में हालांकि उतनी गिरावट नहीं है और ये 31.35 डॉलर के करीब ट्रेड कर रही है.
खबरों में शेयर
Hindustan Aeronautics: कंपनी को डोर्नियर-228 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के एवियोनिक्स अपग्रेड का ऑर्डर मिला है
Adani Energy Solutions: कंपनी की UAE शाखा ने केन्या स्थित इकाई प्रोग्रेसिव ग्रिड नेटवर्क्स को शामिल किया है
Suzlon Energy: कंपनी के नए बिजनेस एग्जिक्यूटिव ऑफिसर चांद मंगल ने इस्तीफा दे दिया.
Wipro: कंपनी ने एम्पिन एनर्जी C&I वन में इक्विटी की सदस्यता के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
JSW Steel: कोयला मंत्रालय ने मांड-रायगढ़ कोयला ब्लॉक के विकास के समझौते को रद्द कर दिया है, क्योंकि इसे व्यवहार्य नहीं पाया गया है