आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, ग्लोबल संकेत क्या कहते हैं, कौन से शेयर फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में हल्की बढ़त है और ये 24,500 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत बहुत खराब हैं. अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन कमजोरी देखने को मिली है. इसकी सबसे बड़ी वजह रही है अमेरिकी बढ़ती बॉन्ड यील्ड, 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.23% पर आ चुकी है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104 के ऊपर बना हुआ है, ये तीन महीने की ऊंचाई पर लगातार बना हुआ है. एशियाई बाजारों में मिली-जुली शुरुआत हुई है, कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल पर है, हालांकि रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में अब नरमी आने लगी है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

बढ़ती बॉन्ड यील्ड की वजह से अमेरिकी बाजारों पर दबाव दिख रहा है. बुधवार को अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25% तक पहुंची थी, आखिर में ये 4.23% पर सेटल हुई, जिसकी वजह से डाओ जोंस 410 अंक टूटा है, ये 5 हफ्तों की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट रही है.डाओ में 540 अंकों की रेंज में कारोबार होते हुए दिखा है.

इसके अलावा S&P 500 में भी करीब 1% की गिरावट रही है, लेकिन 5 दिनों की बढ़िया तेजी के बाद सबसे ज्यादा नैस्डैक 1.60% टूटा है. बुधवार को IT शेयरों की भी जबरदस्त पिटाई हुई है. बुधवार को टेस्ला के नतीजे आए, जो अनुमान से अच्छे रहे हैं, जिसकी वजह से शेयर 12% तक चढ़ा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव नजदीक हैं, लेकिन जैसे जैसे तारीख नजदीक आ रही है बाजार में इसे लेकर अनिश्चितता भी बढ़ रही है, एक वजह ये भी है कि अमेरिकी बाजार खुद को थोड़ा एडजस्ट कर रहे हैं. कई पोल्स में डोनल्ड ट्रंप और कई में कमला हैरिस आगे हैं. जिससे बाजार थोड़ा कंफ्यूज भी है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में हल्की बढ़त है और ये 24,500 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.75% कमजोर है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1.35% या 275 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में भी दो दिनों की तेजी के बाद थोड़ी गिरावट देखने को मिली है.ब्रेंट क्रूड 75.66 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है. नई ऊंचाई को छूने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई है. सोना वायदा ने नया रिकॉर्ड हाई 2,772.55 डॉलर प्रति आउंस बनाया है, लेकिन इसके बाद इसमें मुनाफावसूली देखने को मिली, 2,728 डॉलर तक लुढ़क गया, फिलहाल सोना वायदा 6.5 डॉलर की मजबूती के साथ 2,735 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. चांदी जो 35 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर थी अब फिसलकर 34 डॉलर प्रति आउंस के नीचे आ चुकी है.

खबरों में शेयर

  • GRM Overseas: कंपनी ने चिली में सोलरिज इन्वेस्ट के साथ एक समझौता किया है, सोलारिज इन्वेस्ट चिली में कंपनी के उत्पादों का एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर होगा.

  • Escorts Kubota, Sona BLW Precision Forgings: कंपनी ने सोना BLW के साथ रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस डिवीजन को 1,600 करोड़ रुपये में ट्रांसफर करने का समझौता किया है

  • KEC International: कंपनी को अलग अलग बिजनेसेज से 1,142 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं

  • Emkay Global Financial Services: NCD के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करने के लिए बोर्ड 28 अक्टूबर को बैठक करेगा

  • Hindustan Unilever: कंपनी अपने मुख्य बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने आइसक्रीम बिजनेस को अलग करेगी. ये कैसे होगा इसका तरीका साल के अंत तक तय किया जाना है.