आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत, कहां रखनी है नजर

GIFT निफ्टी एकदम फ्लैट, 24,800 के ऊपर खुला है. यूरोपियन यूनियन पर टैरिफ टलने से जहां अमेरिकी बाजारों में तेजी है, एशियाई बाजार भी कदमताल करते हुए नजर आ रहे हैं.

Source: Canva

मंगलवार को भारतीय बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. आज ग्लोबल संकेत काफी बेहतर हैं, क्योंकि अमेरिकी बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए हैं, अमेरिकी फ्यूचर्स में भी स्थिरता के साथ ट्रेड हो रहा है. बुधवार की सुबह ज्यादातर एशियाई बाजार भी बढ़त पर खुले हैं.

डॉलर इंडेक्स में एक बार फिर से मजबूती लौटी है और ये 99.50 के करीब आ गया है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.456% पर बनी हुई है. कच्चा तेल OPEC+ की बैठक से पहले थोड़ा सहमा हुआ है और 64 डॉलर के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है, सोने और चांदी की कीमतों में दो दिनों की कमजोरी के बाद चमक लौटी है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

सोमवार की एक दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को खुले अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार हुआ. डाओ जोंस 741 अंकों या 1.8% की जोरदार मजबूती के साथ 42,343.65 पर बंद हुआ. टेक हैवी नैस्डैक में 462 अंकों या 2.47% का उछाल देखने को मिला जबकि S&P500 भी 2% उछलकर बंद हुआ. हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट बिल्कुल स्थिर ट्रेड कर रहे हैं.

अमेरिकी बाजारों में इस तेजी का सबसे बड़ा कारण राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का वो बयान है जिसमें जिसमें उन्होंने कहा था कि वे यूरोपियन यूनियन (EU) पर 50% टैरिफ को 9 जुलाई तक के लिए टाल देंगे, जबकि शुक्रवार को उन्होंने पहले कहा था कि वे किसी समझौते की तलाश में नहीं हैं. इससे निवेशकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि शेयर बाजार टैरिफ टेरर के सबसे बुरे दौर को पीछे छोड़ सकता है.

आज निवेशकों की नजर टेक दिग्गज Nvidia के तिमाही नतीजों पर होगी. नतीजे बुधवार को बाजार बंद होने के बाद जारी होंगे. निवेशक बात पर बारीकी से नजर रखेंगे कि चीन के प्रतिबंधों का AI चिपमेकर पर क्या असर दिख रहा है, जिसे अपने ग्राफिक्स प्रोसेसर की मांग में कोई कमी नहीं दिख रही है.

इसके अलावा ट्रेडर्स फेडरल रिजर्व की मई में हुई बैठक के मिनट्स की भी समीक्षा करेंगे, जो बुधवार दोपहर को जारी होने वाली है, ताकि ये पता चल सके कि व्यापक आर्थिक अनिश्चितता के समय में केंद्रीय बैंक के नीति निर्माता मौद्रिक नीति के बारे में क्या सोच रहे हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी एकदम फ्लैट, 24,800 के ऊपर खुला है. यूरोपियन यूनियन पर टैरिफ टलने से जहां अमेरिकी बाजारों में तेजी है, एशियाई बाजार भी कदमताल करते हुए नजर आ रहे हैं. बुधवार की सुबह जापान का बाजार निक्केई अच्छी बढ़त के साथ खुला है और करीब 350 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 1% से ज्यादा की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

बीते तीन ट्रेडिंग सेशन से कच्चे तेल की कीमतें एक दायरे में घूम रही हैं. ब्रेंट क्रूड 64 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है. नायमैक्स क्रूड 61.40 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC+ और उनके सहयोगी देशों की ओर से इस हफ्ते के अंत में एक बैठक होने वाली है, इस बैठक में उत्पादन को बढ़ाने पर फैसला लिया जाना है. जिसकी वजह से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. OPEC+ इस बैठक में जुलाई के उत्पादन को अंतिम रूप देगा, ये अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रति दिन 4,11,000 बैरल उत्पादन बढ़ाने पर फैसला हो सकता है.

दो दिनों से सोने की कीमतों पर दबाव दिख रहा था, बुधवार को सोना थोड़ा संभला है और फिलहाल सोने का अगस्त वायदा 13 डॉलर की बढ़त के साथ 3,341 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का जुलाई वायदा हल्की फुल्की तेजी के साथ 33.417 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • ITC: ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको 28 मई को ब्लॉक ट्रेड के जरिए कंपनी की लगभग 2.3% हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को 400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी, जो मौजूदा बाजार भाव से 8% कम है. इस डील का साइज 11,600 करोड़ रुपये है.

  • Tata Steel: कंपनी ने कोयला खदान को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ब्याज सहित 757 करोड़ रुपये का मुआवजा दिलाने की मांग की है.

  • Sonata Software: कंपनी ने ग्राहक अनुभव को ग्लोबल ब्रैंड्स में बदलने के लिए क्वाल्ट्रिक्स के साथ साझेदारी की.

  • HBL Engineering: कंपनी को इरकॉन इंटरनेशनल से 102 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • Vedanta: कमिटी 30 मई को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगी

  • Bharat Forge: दिल्ली हाई कोर्ट ने 77 करोड़ रुपये के मध्यस्थता फैसले को खारिज कर दिया, दिल्ली हाई कोर्ट ने तरसेम जैन की ओर से दायर प्रवर्तन याचिका को खारिज कर दिया

  • Ramkrishna Forgings: कंपनी 30 मई को शेयरों, बांडों के माध्यम से धन जुटाने पर विचार करेगी

  • Waaree Energies: इवा रिन्यूएबल टेक्नो सॉल्यूशंस के साथ कंपनी की शाखा का समझौता आपसी सहमति से खत्म कर दिया गया

  • Jupiter Wagons: कंपनी की शाखा ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहन अपनाने को बढ़ावा देने के लिए पिकअप के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.